टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बैरंग लौटा तोड़फोड़ दस्ता

NULL

02:19 PM Dec 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: हार्डवेयर चौक पर हो रहे अवैध निर्माणों को नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता गिराने गया था। दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी बीच भाजपा विधायक सीमा त्रिखा मौके पर पहुंच गईं। तोड़फोड़ के दौरान अधिकारियों और विधायक सीमा त्रिखा के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई। हुआ यूं कि सुबह करीब 11 बजे नगर निगम को तोड़फोड़ दस्ता बडख़ल एसडीएम रीगन कुमार के नेतृत्व में हाडवेयर पर हुए अवैध निर्माणों तोडऩे के लिए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया।

इस कार्रवाई में एसडीएम रीगन कुमार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद थे। जबकि तोडफ़ोड़ दस्ते का नेतृत्व एसडीओ ओपी मोर कर रहे थे। अभी एसडीएम रीगन कुमार ने अवैध निर्माण तोडऩे के आदेश ही दिए थे कि नगर निगम का पीला पंजा एक अवैध निर्माण पर चल गया लेकिन तभी मौके पर विधायक सीमा त्रिखा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई और सीमा त्रिखा ने तुरंत प्रभाव से तोड़फोड़ रोकने को कहा।

उन्होंने अवैध निर्माणों को तोड़ रहे नगर निगम के तोड़.फोड़ दस्ते और मौके पर मौजूद अधिकारियों से नोंकझोंक शुरू हो गई। उन्होंने मौके से दस्ते तो तोडफ़ोड़ का काम पूरा किये बिना वापस लौटा दिया। गौरतलब है की आजादी के बाद रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट ने हार्डवेयर कंपनी मालिक को जगह दी थी। पिछली सरकार में इस जगह को खरीदने और उसी दिन बेचने के बाद इसका मामला कोर्ट चल रहा था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सब डिवीजन और नक्शे को अवैध करार दे दिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article