टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

घर पर बनाएं Market जैसी टेस्टी, कुरकुरी और हेल्दी Revdi, देखें इसकी आसान रेसिपी

02:11 PM Dec 09, 2025 IST | Kajal Yadav
Revdi Recipe in Hindi

Revdi Recipe in Hindi: सर्दियों का मौसम आते ही तिल और गुड़ से बनी मिठाइयों की याद आने लगती है। इन्हीं में से एक है तिल की रेवड़ी, जो कुरकुरी, मीठी और बेहद स्वादिष्ट होती है। बाजार में मिलने वाली रेवड़ी हर किसी को पसंद होती है, लेकिन घर की बनी रेवड़ी का स्वाद और ताजगी बिल्कुल अलग होती है। घर पर बनी रेवड़ी ना केवल शुद्ध होती है, बल्कि इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार मिठास और मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं, इसे बनाने की आसान विधि। जिससे आपकी रेवड़ी बिल्कुल बाजार जैसी कुरकुरी तैयार होगी।

Advertisement

Revdi Recipe in Hindi (Source: social media)

Revdi Recipe in Hindi: रेवड़ी बनाने का आसान तरीका

सामग्री

Ghr Par Revdi Kaise Banaye: रेवड़ी बनाने की विधि

Ghr Par Revdi Kaise Banaye (Source: social media)
  1. रेवड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तिल को मध्यम आंच पर हल्का सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें। ध्यान रखें कि तिल ज्यादा न जलें। सही तरह से भुनने के बाद तिल को एक प्लेट में निकाल लें।
  2. अब कड़ाही में एक चम्मच घी डालें। इसके बाद उसमें गुड़ और 2-3 चम्मच पानी डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं। गुड़ को लगातार चलाते रहें, जब तक वह गाढ़ा न हो जाए। इसे चेक करने के लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें और उसमें गुड़ की एक बूंद डालें। यदि यह सख्त होकर टूटने लगे, तो गुड़ तैयार है।
  3. अब पिघले हुए गुड़ में भुने हुए तिल और इलायची पाउडर डालें। इसे जल्दी से मिक्स करें ताकि तिल और गुड़ अच्छे से मिल जाएं। इस मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें, लेकिन पूरी तरह से ठंडा न करें।
  4. हल्का गुनगुना होने पर हाथों में थोड़ा सा घी लगाएं और मिश्रण से छोटी-छोटी गोल रेवड़ियां बनाएं। आखिर में इन्हें एक प्लेट पर रखें और ठंडा होने दें। अब आपकी तिल-गुड़ की रेवड़ी बनकर तैयार है। आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह 2-3 हफ्तों तक ताजी बनी रहती है।

Also Read: Winters में झटपट बनाएं Moong Dal ke Pakode, मांग-मांग कर खाएंगे मेहमान

Advertisement
Next Article