UP के बहराइच में राजस्व कर्मियों पर हमला, पुलिस ने 185 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, नौ गिरफ्तार
बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट और राजस्व कर्मियों पर हमले के संबंध में 185 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
02:50 PM Apr 01, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट और राजस्व कर्मियों पर हमले के संबंध में 185 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
Advertisement
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को रिसिया थाना क्षेत्र के बभनी सैदा ग्राम पंचायत के एक विद्यालय परिसर में तहसील सदर के राजस्व कर्मियों द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतों और मतदाता सूची पुनरीक्षण के आवेदनों की जांच की जा रही थी।
Advertisement
मौके पर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी बाबू अहमद उर्फ बब्बे तथा उनके प्रतिद्वंद्वी हसीब अंसारी व उनके समर्थक मौजूद थे। किसी विषय को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने राजस्व टीम पर भी हमला कर दिया।
Advertisement
सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावली की जांच कर रहे राजस्व निरीक्षक हरगोविन्द की तहरीर पर 35 नामजद व 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, उपद्रव, मारपीट, अभद्रता व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर बवाल कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल लोगों के घरों पर दबिश दी जा रही है। मौके पर शान्ति-व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। बहराइच में आगामी 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है।

Join Channel