टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब राज्य अल्पसंख्यक कमीशन चेयरमैन की तरफ से लुधियाना में समीक्षा बैठक

पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने जिला लुधियाना के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में रह रहे सारे मुस्लिम

07:45 PM Oct 26, 2018 IST | Desk Team

पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने जिला लुधियाना के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में रह रहे सारे मुस्लिम

लुधियाना  : पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मुनव्वर मसीह ने जिला लुधियाना के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में रह रहे सारे मुस्लिम और ईसाई भाईचारे के लोगों की कब्रों के लिए उचित जगह की खोज प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने इस संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। बैठक दौरान मसीह के साथ कमीशन के सीनियर उप चेयरमैन तहसीन अहमद, उप चेयरमैन श्री संजीव जैन, सदस्य अलबर्ट दूआ, अब्दुल शकूर मांगट और भाईचारे के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक में ईसा मसीह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि इन दोनों समुदायों की इस जरूरी माँग को पहल के आधार पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जाएं। उन्होंने कहा कि लुधियाना नगर निगम की सीमा में इन दोनों भाईचारों के लिए कब्रों की जगह होनी बहुत जरूरी है। टिब्बा रोड पर उपलब्ध जगह के अलावा भी अन्य जगह होनी चाहिए। नगर निगम की संयुक्त कमिश्नर डा. पूनम प्रीत कौर को निर्देश दिए गए कि वह कमीशन के सदस्यों के साथ सोमवार को विशेष बैठक करें तद उपरांत वे हैबोवाल क्षेत्र में उपलब्ध जगह का दौरा करेंगे।

मोदी सरकार ने किया सीबीआई कर दुरूपयोग : प्रताप सिंह बाजवा

इसके अलावा मसीह ने हिदायत की है कि 5-6 गाँवों के कलस्स्टर बना कर सांझी जगह की तलाश की जाये जिससे गाँवों में इन भाईचारों को कब्रों के लिए जगह मुहैया करवाई जा सके। इस मौके उपस्थित जैन भाईचारे के लोगों की तरफ से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करवाने में पेश आती मुश्किल का मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी कोई समस्या पेश नहीं आने दी जायेगी।

इस के अलावा स्लैम टाबरी या सैक्टर -39 चंडीगढ़ सडक़ में मसीही भवन बनाने के लिए भी जगह तलाश करने के लिए अधिकारियों को हिदायत की गई। इस मौके अधिकारियों को हिदायत की गई कि वह अल्पसंख्याकों की भलाई से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं बारे अवगत करवाने के लिए जागरूकता कैंपों का आयोजन करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ दिलवाया जा सके।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) डा. शेना अग्रवाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दोनों भाईचारों की जायज माँगों को पूरा करने के लिए तनदेही के साथ प्रयत्न करन। उन्होंने चेयरमैन मसीह को भरोसा दिया कि सभी मामलों का हल जल्द निकाल लिया जायेगा। उन्होंने जिला विकास और पंचायत अफसर और डिप्टी डायरैक्टर स्थानिय निकाय को भी हिदायत की गई कि वह भी कब्रों के लिए उचित जगहों की शिनाख्त करके एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करें।

इस मौके अल्पसंख्याकों के साथ सम्बन्धित लोगों की मुश्कि लों का निपटारा करने के लिए जिला भलाई अफसर को नोडल अफसर लगाया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा एस. डी. एम. लुधियाना (पूर्वी) स. अमरजीत सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर (जनरल) स. अमरिन्दर सिंह मल्ली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस स. रत्न सिंह बराड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

– रीना अरोड़ा 

Advertisement
Next Article