W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रगति मैदान, भैंरो मार्ग , मथुरा रोड एवं रिंग रोड की सड़क एवं सुरंग के निर्माण की समीक्षा की : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रगति मैदान सुरंग एवं सड़क गलियारा परियोजना का स्थल निरीक्षण किया और कहा कि एक महीने में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

03:32 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रगति मैदान सुरंग एवं सड़क गलियारा परियोजना का स्थल निरीक्षण किया और कहा कि एक महीने में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

प्रगति मैदान  भैंरो मार्ग   मथुरा रोड एवं रिंग रोड की सड़क एवं सुरंग के निर्माण की समीक्षा की   सिसोदिया
Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रगति मैदान सुरंग एवं सड़क गलियारा परियोजना का स्थल निरीक्षण किया और कहा कि एक महीने में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सिसोदिया ने ट्विटर पर भैरों मार्ग एवं रिंग रोड पर प्रगति मैदान सुरंग एवं अंडरपास की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
Advertisement
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैंने प्रगति मैदान, भैंरो मार्ग , मथुरा रोड एवं रिंग रोड के आसपास/नीचे सड़क एवं सुरंग के निर्माण की समीक्षा की। इस गलियारे से शीघ्र ही रिंग रोड और इंडिया गेट एवं उसके आसपास यातायात सुगम हो जाएगा। यह (निर्माण) कार्य करीब करीब पूरा हो गया है और वह एक महीने में (आमलोगों के वास्ते) खोले जाने के लिए तैयार हो जाएगा।’’

तस्वीरों में बड़े निर्माण कार्य तथा सुरंग एवं अंडरपास की दीवारों पर चित्रकारी का कार्य नजर आया। सिसोदिया लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रभारी भी हैं। इस माह के प्रारंभ में उन्होंने इस परियोजना पर विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी एवं उन्हें निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे मई में खोल दिया जाएगा।
मार्च 2018 में इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था
Advertisement
इस परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी 777 करोड़ रूपये की लागत से 1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग तथा छह अंडरपास का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग पुराना किला रोड के पास भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद परिसर (एनएससीआई) से प्रारंभ होगी तथा पुनर्विकसित प्रगति मैदान के नीचे से गुजरते हुए प्रगति मैदान बिजली केंद्र के पास रिंग रोड पर उसका समापन होगा। मार्च 2018 में इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×