Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rhea Chakraborty Comeback: जेल से उठकर 40 करोड़ की कंपनी बनाने तक का सफर, आईं कई मुसीबतें

04:23 PM Jun 30, 2025 IST | Arpita Singh

रिया चक्रवर्ती… एक ऐसा नाम जो कभी बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया का हिस्सा था, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें समाज, कानून और मीडिया की सख्त नजरों से गुजरना पड़ा। 1 जुलाई को रिया अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और यह मौका उनके जीवन के संघर्ष, साहस और सफलता की एक मिसाल है। रिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीडियो जॉकी (VJ) की थी। वह युवाओं में काफी लोकप्रिय हो गई थीं और फिर उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘सोनाली केबल’ और ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया। हालांकि, उनकी एक्टिंग को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन रिया का नाम धीरे-धीरे इंडस्ट्री में बन रहा था। रिया की ज़िंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उनका नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जोड़ा गया। दोनों के रिश्ते के बारे में मीडिया में बहुत चर्चा थी। लेकिन जून 2020 में जब सुशांत का निधन हुआ, तब रिया की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई।

Advertisement

सुशांत के जाने के बाद हो गया था ऐसा हाल

सुशांत की आत्महत्या के बाद रिया को लेकर मीडिया ट्रायल शुरू हो गया। कई तरह के आरोप उन पर लगे। ड्रग्स से जुड़ा मामला सबसे बड़ा बना, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को गिरफ्तार किया। उन्हें भायखला जेल में 27 दिन तक रहना पड़ा। देशभर की मीडिया ने उन्हें लगातार निशाने पर रखा। हालांकि, बाद में रिया पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। लेकिन जब तक वो निर्दोष साबित होतीं, तब तक उनके करियर को बहुत बड़ा नुकसान पहुंच चुका था।

करियर हो गया था खत्म

रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस दौर में न तो उन्हें कोई फिल्म का ऑफर मिला और न ही किसी ब्रांड ने उनसे जुड़ना चाहा। रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरा और मेरे भाई शौविक का करियर उस समय पूरी तरह खत्म हो गया था। न मुझे एक्टिंग के काम मिल रहे थे, न भाई को किसी कंपनी में जॉब। कोई भी ऐसी पर्सनैलिटी को हायर नहीं करना चाहता था, जिसकी नेगेटिव इमेज बन चुकी हो।”लेकिन रिया और शौविक ने हार नहीं मानी। उन्होंने तय किया कि अगर लोग उन्हें काम नहीं देंगे, तो वो खुद अपने लिए काम खड़ा करेंगे। इसी सोच के साथ दोनों ने मिलकर ‘Chapter 2’ नाम से एक स्ट्रीटवियर फैशन ब्रांड की शुरुआत की। इस ब्रांड का नाम ही दर्शाता है कि यह उनके जीवन का नया अध्याय है।

Chapter 2 के साथ की नई शुरुआत

Chapter 2 को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। युवाओं को इसका कॉन्सेप्ट, डिज़ाइंस और कलेक्शन काफी पसंद आया। जल्द ही इस ब्रांड की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि इसकी वैल्यू आज करीब 38 से 40 करोड़ रुपए मानी जाती है। रिया और शौविक ने मुंबई में इसका पहला स्टोर भी लॉन्च किया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया। रिया का यह ब्रांड सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि उनके संघर्ष और पुनर्जन्म की कहानी भी है। एक लड़की जिसे देश ने गुनहगार मान लिया था, वह आज अपने दम पर न केवल खड़ी है, बल्कि औरों के लिए प्रेरणा भी बन चुकी है। इसके अलावा रिया ने MTV रोडीज में भी वापसी की, जहां उन्होंने बतौर गैंग लीडर हिस्सा लिया। यह उनके लिए एक और मौका था खुद को फिर से साबित करने का। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अब काफी एक्टिव रहती हैं, लोगों से जुड़ती हैं, खुलकर बातें करती हैं और प्रेरणा देती हैं।

Advertisement
Next Article