कोर्ट की इजाज़त के बाद भी IIFA अवार्ड्स अटेंड नहीं कर सकेंगी रिया चक्रवर्ती, लुकआउट नोटिस बना वजह
रिया चक्रवर्ती से जुडी हाल ही मे खबर सामने आई थी कि कोर्ट की तरफ से एक्ट्रेस को IIFA Awards अटेंड करने के लिए अबू धाबी जानी की इजाज़त मिल गयी है। लेकिन रिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह ट्रेवल नहीं कर पाएंगी क्योंकि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
04:53 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
रिया चक्रवर्ती से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुशांत सिंह राजपूत केस मे एक्ट्रेस का नाम इस कदर उछला की उनकी मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही मे खबर सामने आई थी कि कोर्ट की तरफ से एक्ट्रेस को International Indian Film Academy (IIFA) Awards अटेंड करने के लिए अबू धाबी जानी की इजाज़त मिल गयी है। मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक ड्रग मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती को चार दिनों के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दी।
Advertisement
लेकिन रिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह ट्रेवल नहीं कर पाएंगी क्योंकि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, जिसे एक एजेंसी ने जारी किया था। बुधवार को कोर्ट ने उन्हें रिया का पासपोर्ट सौंपने का आदेश दिया और उन्हें 2 से 5 जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी।
रिया के वकील ने अदालत से अपील की थी कि एक्ट्रेस को IIFA 2022 के लिए अबू धाबी जाना है, जिसके लिए उन्हें उनका पासपोर्ट दिया जाना चाहिए। अदालत ने एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली और उन्हें उनका पासपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। बता दे, ड्रग्स मामले में रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और उसका पासपोर्ट भी जमा कर दिया गया था।
गुरुवार को, रिया ने एक एप्लीकेशन फाइल की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक एजेंसी द्वारा उसके खिलाफ दायर लुकआउट नोटिस के कारण अपना पासपोर्ट या विदेश यात्रा नहीं करना चाहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने तब एक आदेश दिया कि रिया का पासपोर्ट उसे वापस नहीं किया जाना चाहिए।
बता दे, सुशांत की मौत के बाद सीबीआई और एनसीबी की जांच शुरू हुई और एक्ट्रेस को कई दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी। इसका असर कही न कही उनकी करियर पर पड़ता दिखाई दे रहा है। एनसीबी ने एक्ट्रेस पर कई संगीन आरोप लगाए जिसमें नशीली दवाओं की खपत, खरीद, उपयोग और परिवहन से संबंधित कई चैट मिली थी। 8 सितंबर, 2020 को रिया की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने उनके बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट्स को भी फ्रीज कर दिया था।
Advertisement