For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Singh Rajput केस में क्लीन चिट मिलने के बाद Rhea Chakraborty का पहला रिएक्शन

क्लीन चिट के बाद Rhea Chakraborty ने तोड़ी चुप्पी

04:11 AM Mar 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

क्लीन चिट के बाद Rhea Chakraborty ने तोड़ी चुप्पी

sushant singh rajput केस में क्लीन चिट मिलने के बाद rhea chakraborty का पहला रिएक्शन

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 5 साल बाद शनिवार को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि किसी ने सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया हो. वहीं इम मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है. इसी पर एक्ट्रेस के वकील ने कहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके मुवक्किल से संबंधित जो झूठी कहानी गढ़ी गई और सोशल मीडिया पर चलाई गई, वह पूरी तरह से अनुचित थी. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच के नतीजे न्याय और न्यायपालिका में विश्वास बहाल करते हैं.

‘संतुष्ट हूं’- रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने अपनी तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में खास गाना लगाया है. इस गाने का नाम सैटिस्फाइड है. जिसका मतलब है- ‘संतुष्ट हूं.’ रिया की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने पर बधाई भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे अफसोस है कि आपको इतना कुछ सहना पड़ा. हम सोच भी नहीं सकते. बहुत खुशी है कि फैसले और सीबीआई रिपोर्ट के जरिए सच्चाई सामने आ गई है. हमें आप पर पूरा भरोसा है. चमकते रहिए.’

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के कुछ देर बाद ही रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने अपकमिंग शो एमटीवी रोडीज से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. इसमें वे ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

सीबीआई की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट में एक्टर की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई गई थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नही मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया गया था. सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है वी प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते है. सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के सुसाइड और फाउल प्ले केस में जांच की थी. एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह के फाउल प्ले से इनकार किया था.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×