Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एलन मस्क को पछाड़ जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

11:45 AM Mar 05, 2024 IST | Aastha Paswan

Rich Man: एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। वो अब दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स नहीं है। दरअसल Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने विश्व के सबसे रईस इंसान का खिताब हासिल कर एलन मस्क को पछाड़ दिया है।

Highlights

टेस्ला के CEO और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे रईस शख्स का तमगा हासिल किए हुए थे। हालांकि अब वो दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे और Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस इस धनवानों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने एलन मस्क को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक ये उलटफेर सामने आया है।

Advertisement

जेफ बेजोस बने विश्व के सबसे रईस शख्स

आपको बता दें Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस के पास इस समय 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और इसके साथ ही वो विश्व के सबसे दौलतमंद कारोबारी और धनवान शख्स बन गए हैं। हालांकि जेफ बेजोस की संपत्ति में भी 500 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है लेकिन उनकी कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर पर है, जो एलन मस्क की कुल संपत्ति से अधिक है।इस साल अभी तक जेफ बेजोस ने अपनी दौलत 23.4 बिलियन डॉलर बढ़ा ली है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 31.3 बिलियन डॉलर कम हो गई है।

एलन मस्क के पिछड़ने की वजह

ग्लोबल बाजारों में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।इसके चलते एलन मस्क की नेटवर्थ में कल 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है। टेस्ला के शेयरों की कुल पूंजी घटने की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 200 बिलियन डॉलर से नीचे जा पहुंची। इस समय 198 बिलियन डॉलर की कुल दौलत के साथ एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत के मुकेश अंबानी टॉप 10 में

भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 11वें स्थान पर हैं और 115 बिलियन डॉलर है। बता दें मुकेश अंबानी इस साल अभी तक 18.2 बिलियन डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। वहीं भारत के ही एक और कारोबारी गौतम अडानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। इस साल गौतम अडानी ने अपनी नेटवर्थ में 19.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा है

amazon ऑनलाइन रिटेलर में सबसे बड़ा शेयर होल्डर

जेफ बेजोस की संपत्ति का बड़ा हिस्सा Amazon में उनकी 9% हिस्सेदारी की वजह से है. पिछले महीने करीब 8.5 बिलियन डॉलर के 50 मिलियन शेयर अनलोडिंग के बाद भी, amazon ऑनलाइन रिटेलर में सबसे बड़ा शेयर होल्डर है। जेफ बेजोस के लिए संपत्ति की धन रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बनाना कोई नई बात नहीं है। वह 2017 में भी माइक्रोसॉफ्ट इंक के को-फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।  लेकिन टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल ने बेजोस को 2021 में ज्यादातर समय मस्क के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था। तब वह मस्क से काफी पीछे रह गए और फिर से नंबर-1 की पोजिशन हासिल नहीं कर सके थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article