Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऋचा चड्ढा ने यौन शोषण पर नहीं दिया कोई कमेंट

NULL

01:33 PM Dec 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : फुकरे-रिटर्न्स में बिंदास भोली पंजाबन का रोल निभाने वाली ऋचा सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बालीवुड में यौन उत्पीडऩ का खुलासा करके मीडिया की सुर्खिया बटोरी थी। किंतु अपने ही कहे यौन शोषण पर कमेंट को एकदम बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उनके एक सवाल के जवाब को गलत तरीके से वायरल किया गया है, लेकिन उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए अपना पक्ष भी रख दिया है। स्मरण रहे कि कुछ दिन पहले ऋचा चड्ढा ने यौन उत्पीडऩ करने वाले के नामों के खुलासे के बादकाम की कोई गारंटी नहीं, शीर्षक अधीन कहा था कि सुनिश्चित हो सुरक्षा तो जरूर करूंगी यौन उत्पीडऩ का खुलासा।

बहरहाल उनका यह भी कहना है गॉडफादर के बिना इस इंडस्ट्री में टिकने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। मैंने भी स्टार्टिंग से किया है और अभी भी कर रही हूं। इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकना है तो स्ट्रगल भी करते ही रहना पड़ेगा। लेकिन इस बात की खुशी है कि हर बार मुझे डिफरेंट और चैलेंजिंग रोल निभाने का अवसर मिलता है, जिससे मैं खुद को प्रूव कर आगे बढ़ती जा रही हूं ,ऋचा चड्ढा लुधियाना में एक कार्यक्रम के तहत पहुंची थी ।
पंजाबी सॉन्ग गाने की है ख्वाहिश : ऋचा को राइटिंग और सिंगिंग का शौक है और वह भविष्य में पंजाबी सॉन्ग गाने की ख्वाहिश रखती हैं। उन्होंने एक पंजाबी शॉर्ट फिल्म भी प्रोडूस की है जो जल्द ही रिलीज होगी।

बोल्ड नहीं मानती हूं खुद को स्वीट : फिल्मों में तेज-तर्रार और बोल्ड किरदारों का पर्याय बन चुकीं ऋचा ने बातचीत में कहा कि अगर वह खुद को एक शब्द में बयां करना चाहेंगी तो वह बोल्ड नहीं स्वीट होगा। लोग जल्दी से किसी पर भी लेबल लगा देते हैं, लेकिन असल में कोई भी शख्स फिल्म में अपने किरदारों जैसा नहीं होता।
यौन शोषण पर नहीं दिया कोई कमेंट : फुकरे- रिटर्न्स में बिंदास भोली पंजाबन का रोल निभाने वाली ऋचा सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने यौन शोषण पर कहे अपने कमेंट को एकदम बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उनके एक सवाल के जवाब को गलत तरीके से वायरल किया गया है, लेकिन उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए अपना पक्ष भी रख दिया है।

गैंगऑफ वासेपुर, मसान और फुकरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ चुकीं है और उसने अब तक के एक्टिंग करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं और खुश हैं, लेकिन आगे भी बेहतरीन किरदार की तलाश में ही हैं। इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने का प्लान है और उसके लिए चैलेंजिंग कैरेक्टर ही निभाना चाहती हैं। ऋचा का जन्म अमृतसर का है और वहां से खास लगाव भी है। फुकरे रिटर्न्स की रिलीज से पहले वह पूरी स्टार कास्ट के साथ गोल्डन टेम्पल माथा टेकने गई थीं। फिल्म को मिले रेस्पॉन्स से बेहद खुश है और कहा कि अब भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए भी एक बार फिर गोल्डन टेम्पल जाना चाहेंगी। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article