For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Richest Kid of Bollywood: जाने बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड की नेटवर्थ

11:52 AM Jul 13, 2025 IST | Arpita Singh
richest kid of bollywood  जाने बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड की नेटवर्थ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी सबसे स्मार्ट और मेहनती एक्टर्स की बात होती है, तो ऋतिक रोशन का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने अपने करियर में न केवल एक्टिंग से पहचान बनाई है, बल्कि कमाई और बिजनेस के मामले में भी वह आज के टॉप अभिनेताओं में गिने जाते हैं। फिल्मों में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले ऋतिक अब एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर भी बन चुके हैं।

फिल्मों से शुरू हुई कमाई की राह

ऋतिक रोशन ने 2000 में ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया था और उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘धूम 2’, ‘बैंग बैंग’, ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में काम किया और हर बार उन्होंने यह साबित किया कि वह सिर्फ डांस और लुक्स से नहीं, बल्कि अभिनय से भी लोगों के दिलों में जगह बना सकते हैं। फिल्मों से ऋतिक की कमाई करोड़ों में होती है। वह एक फिल्म के लिए करीब 60-70 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।

HRX: एक ब्रांड, जो बना करोड़ों का कारोबार

ऋतिक रोशन ने केवल एक्टिंग तक खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने एक फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च किया – HRX। यह ब्रांड युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। HRX के तहत जिम वियर, एक्सेसरीज़, फुटवियर और स्पोर्ट्स गियर की बिक्री होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक HRX की मौजूदा वैल्यू लगभग 7300 करोड़ रुपये है, जो कि अपने आप में एक बड़ी सफलता है।

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है मोटी कमाई

ऋतिक रोशन कई नामी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह मोबाइल, शैंपू, कपड़े, फिटनेस प्रोडक्ट्स, और जूलरी ब्रांड्स का प्रचार करते हैं। उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ब्रांड्स करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं। इससे भी उनकी सालाना कमाई में बड़ा इजाफा होता है।

फिल्मक्राफ्ट: पारिवारिक प्रोडक्शन हाउस

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू किया गया प्रोडक्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट अब ऋतिक के हाथों में जाने वाला है। ऋतिक न केवल एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि वह अब फिल्मों के प्रोडक्शन और निर्देशन में भी कदम रख चुके हैं।

ऋतिक रोशन की लाइफस्टाइल भी किसी राजा से कम नहीं है। मुंबई में उनके पास एक शानदार सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इस घर से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा लोनावाला में उनका एक फार्महाउस भी है, जहां वह अक्सर वीकेंड मनाने जाते हैं।

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो ऋतिक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जैसे रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2, मर्सिडीज मेबैक, मासेराती स्पाइडर, और कई हाई-एंड स्पोर्ट्स कार्स। वह घड़ियों और जूतों के भी शौकीन हैं और उनके पास इंटरनेशनल ब्रांड्स का एक्सक्लूसिव कलेक्शन है।

वर्क फ्रंट पर भी दिखेगा दम

अब बात करें ऋतिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स की। वह जल्द ही ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारे भी होंगे। ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

इसके अलावा ऋतिक अपने पिता की कृष सीरीज़ को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। वह ‘कृष 4’ में न सिर्फ एक्टिंग करेंगे बल्कि फिल्म का निर्देशन भी खुद करेंगे। यह पहली बार होगा जब ऋतिक डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है क्योंकि इसमें एक बार फिर उन्हें सुपरहीरो के रोल में देखा जाएगा।

ऋतिक रोशन आज के दौर के सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टिंग, बिजनेस, ब्रांड्स और लग्जरी लाइफस्टाइल—हर मामले में वह परफेक्ट हैं। उनकी अगली फिल्में दर्शकों को एक बार फिर से सीट से बांधकर रखने वाली हैं। ऋतिक सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक इंस्पिरेशन बन चुके हैं—उन लाखों युवाओं के लिए जो अपने पैशन और मेहनत से एक नई दुनिया बनाना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×