W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL Auction और Perth Test से बढ़ी Ricky Ponting की परेशानी

IPL नीलामी और पर्थ टेस्ट ने बढ़ाई Ricky Ponting की चिंताएं

01:21 AM Nov 20, 2024 IST | Anjali Maikhuri

IPL नीलामी और पर्थ टेस्ट ने बढ़ाई Ricky Ponting की चिंताएं

ipl  auction और perth test से बढ़ी ricky ponting की परेशानी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट को बीच में ही छोड़ देंगे क्योंकि आईपीएल नीलामी के कारण चैनल सेवन को अपनी कमेंट्री टीम में आखिरी समय में बदलाव करने पड़े। यह मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है। दो दिवसीय यह आयोजन 22 तारीख से पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज ओपनर से टकराएगा।

एक रिपोर्ट ने बताया की पोंटिंग और लैंगर ने पहले टेस्ट के लिए कमेंट्री की ड्यूटी के बजाय आईपीएल नीलामी को चुना है। पोंटिंग पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं। पिछले सीजन तक वे दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे, लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने टीम बदल ली। दूसरी ओर, लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं।

नीलामी की मेज पर लैंगर और पोंटिंग की मौजूदगी क्रमशः पीबीकेएस और एलएसजी के लिए जरूरी है। खास बात यह है कि दोनों फ्रेंचाइजी कप्तान की तलाश में नीलामी में उतरेंगी। पोंटिंग को लग रहा था कि टेस्ट मैचों के बीच में ही मेगा नीलामी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इसे “सबसे खराब स्थिति” बताया।

पोंटिंग ने कहा, “यह मेरे और ‘जेएल’ के लिए सबसे खराब स्थिति है।” “पिछले कुछ महीनों से हमें लग रहा था कि यह शायद टेस्ट मैचों के बीच के अंतराल में होने वाला है। इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर से सारा दबाव हट जाता है, नीलामी में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×