W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rihanna Welcomes Baby Girl: Rihanna तीसरी बार माँ बनी Rihanna, सिंगर ने दिया बेटी को जन्म, शेयर की फोटो

11:58 AM Sep 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
rihanna welcomes baby girl  rihanna तीसरी बार माँ बनी rihanna  सिंगर ने दिया बेटी को जन्म  शेयर की फोटो
Rihanna Welcomes Baby Girl
Advertisement

Rihanna Welcomes Baby Girl: सिंगर रिहाना ने अपने लंबे समय के साथी ए$एपी रॉकी के साथ अपने तीसरे बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया है। रिहाना ने अपने परिवार में अपने प्रेमी ए$एपी रॉकी के साथ नए सदस्य के आगमन की घोषणा की है। 24 सितंबर को एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए, रिहाना ने बताया कि उन्होंने ए$एपी रॉकी से अपनी पहली बेटी, रॉकी आयरिश मेयर्स का स्वागत किया है, जिनसे उनके दो बेटे हैं - आरज़ेडए और रायट रोज़। डायमंड्स गायिका ने इंस्टाग्राम के ज़रिए यह खबर सार्वजनिक रूप से शेयर की, जिसमें उन्होंने गुलाबी कंबल में लिपटी नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए एक प्यारी सी तस्वीर (साथ ही छोटे गुलाबी बॉक्सिंग ग्लव्स की एक तस्वीर) पोस्ट की और बस इतना ही लिखा, "रॉकी ​​आयरिश मेयर्स 13 सितंबर 2025।"

Rihanna Welcomes Baby Girl

तीसरी बार बनी माँ Rihanna

Rihanna Welcomes Baby Girl
Rihanna Welcomes Baby Girl

रिहाना ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की खुशखबरी शेयर करते हुए अपनी लाडली के साथ पहली झलक दुनिया को दिखाई है। पिंक कपड़ों में लिपटी उनकी बेटी मां की गोद में सुकून से सोती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ बेटी का बर्थ डेट लिखा है और उनका नाम भी बताया है। उन्होंने बताया है कि 13 सितंबर को अपने तीसरे बच्चे, रॉकी आयरिश मेयर्स को जन्म दिया है। इसी के साथ उन्हें फिर से मां बनने की बधाइयां मिल रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने नाम को लेकर कहा है कि घर में सबके नाम R से हैं.. Rih, Rocky, RZA, Riot और Rocki और लोगों ने बेटी होने पर खुशी जताई है।

कौन हैं रिहाना?

Rihanna Welcomes Baby Girl
Rihanna Welcomes Baby Girl

बात करें रिहाना की तो, पॉप म्यूजिक की दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक रिहाना का असल नाम रोबिन रिहाना फेंटी है। 20 फरवरी, 1988 में जन्मीं रिहाना बारबाडोस की रहने वाली हैं। मात्र 15 की उम्र में म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाली रिहाना 33 की उम्र में अरबपति बन गईं थीं। 2007 में आए उनके एल्बम ‘गुड गर्ल गॉन बैड’ से इन्हें दुनियाभर में पहचान मिली। रिहाना अपने अब तक के करियर में 20 करोड़ से ज्यादा म्युजिक रिकॉर्ड्स बेच चुकी हैं। इसके साथ रिहाना ने अपने नाम कई अवार्ड्स भी किए, इनमें 9 ग्रैमी भी शामिल हैं।

रिहाना और रकीन एथेलस्टन के बारे में

Rihanna Welcomes Baby Girl
Rihanna Welcomes Baby Girl

बताते चलें कि रिहाना और ASAP Rocky ने साल 2020 में डेटिंग की शुरुआत की थी। दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है। रिहाना और ASAP Rocky के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे आरजेडए (RZA) और रायट (Riot), और उनकी सबसे छोटी बेटी, जिसका नाम रॉकी आयरिश मेयर्स रखा है। रिहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। रिहाना का हर एक पोस्ट इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाता है।

 

Also Read: Parag Tyagi clarifies Shefali Jariwala: Shefali Jariwala की मौत की वजह एंटी-एजिंग दवाइयां नहीं? Parag Tyagi ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×