रिक्शेवाले ने डॉगी के लिए जो किया वो वाकई दिल छू लेने वाला है
इस बार दिल्ली में कड़ाके की सर्दी केवल सर्दी ही नहीं बल्कि जैसे मानों शरीर में अकड़ सी आ गई है। क्योंकि भाई पारा 2.3 तक जा गिरा था।
10:03 AM Jan 02, 2020 IST | Desk Team
इस बार दिल्ली में कड़ाके की सर्दी केवल सर्दी ही नहीं बल्कि जैसे मानों शरीर में अकड़ सी आ गई है। क्योंकि भाई पारा 2.3 तक जा गिरा था। अब ऐसे में जनता का ठिठुरना तो लाजमी है। वहीं राजस्थान के सीकर में तो 1 डिग्री तक पारा रहा है। खैर इंसान तो अपने तरह-तरह के जुगाड़ निकाल रहा है। ताकि वह सर्दी से किसी प्रकार अपना बचाव कर सके। मगर कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस सर्दी जानवरों का बचाव भी कर रहे हैं। जी हां एक फोटो जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब ऐसे में इसे इंसानियत की मिसाल कहें तो ज्यादा बेहतर होगा। दुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं भले ही वह बेहद गरीब क्यों न हो लेकिन उन्हें अपने साथ-साथ जनवारों की भी टेंशन है तभी तो एक रिक्शे वाले ने कुत्ते को गर्म कपड़े पहनाकर उसे रिक्शे में बिठाकर ले जा रहा है।
Advertisement
यह रही वो तस्वीर
इस तस्वीर में एक रिक्शेवाला जो खुद भी पूरी तरह से सर्दी के चलते कपड़ों में ढका हुआ है। उसके एक डॉगी को अपने रिक्शे में पीछे बैठाया हुआ है और उसके गर्म कपड़े पहनाएं हुए हैं वो उसे कहीं लेकर जा रहा है।
अब लोग इस तस्वीर पर दे रहे हैं अपना रिएक्शन
बता दें कि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह फोटो कहां की है और किसकी है? सिर्फ जनता ही अपने अंदाजे से इसे दिल्ली की कोई जगह बता रही है। मगर इस फोटो को देखकर ये साफ है कि सर्दी में इस बेजुबान कुत्ते का बचाव किया जा रहा है।
Advertisement