Rise and Fall: Akriti Negi को मिला Ishan, Akash Deep और Nitish Kumar Reddy का साथ, वायरल हुआ सपोर्ट का वीडियो
Rise and Fall: रियलिटी शो Rise and Fall इस वक्त खूब चर्चा में है। इस शो में कई कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी स्ट्रेटेजी और खेल से सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। लेकिन इन दिनों सबसे ज़्यादा जिस नाम की बात हो रही है, वो है आकृति नेगी ।आकृति शो में अपने बिंदास अंदाज़ और मजबूत इरादों के लिए जानी जा रही हैं। हाल ही में उनके लिए ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो में देश के तीन जाने-माने क्रिकेटर – Ishan Kishan, Akash Deep और Nitish Kumar Reddy – उन्हें खुलकर सपोर्ट करते नज़र आए।
Viral Video में क्या कहा गया?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सबसे पहले नज़र आते हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन वो कहते हैं कि आकृति नेगी शो में शानदार खेल रही हैं और उन्हें लोगों का सपोर्ट मिलना चाहिए। ईशान ने उनकी हिम्मत और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से आकृति हर मुश्किल हालात का सामना कर रही हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।
इसके बाद आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी भी वीडियो में जुड़ते हैं। दोनों कहते हैं कि आकृति का खेल साफ और ईमानदारी से भरा हुआ है। उन्होंने कई बार मुश्किल हालात में खुद को साबित किया है और यही वजह है कि वो दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर धमाल
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर आकृति नेगी का नाम ट्रेंड करने लगा। उनके फैंस तो पहले से ही उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन अब क्रिकेटर्स के सपोर्ट से उनकी ताकत और बढ़ गई है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लोग ये वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं – “अगर बड़े क्रिकेटर आकृति को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वो सच में कुछ खास कर रही हैं।”
कमेंट सेक्शन में भी लोग लगातार आकृति के लिए शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। किसी ने लिखा – “Akriti is the real fighter of the show”, तो किसी ने कहा – “अब तो आकृति की जीत पक्की है।”
Rise and Fall में Akriti की जर्नी
अगर शो की बात करें तो आकृति नेगी की जर्नी काफी दमदार रही है। शुरू से ही वो शो में अपने विचार साफ़ तरीके से रखती आई हैं। कई बार ऐसे मौके आए जब उन्हें दूसरों के तानों और स्ट्रेटेजी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
शो में आकृति का अंदाज़ बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग है। वो बहस से नहीं डरतीं और सही बात पर डटकर खड़ी होती हैं। दर्शकों को उनका यही आत्मविश्वास पसंद आ रहा है। यही वजह है कि शो के अंदर भले ही आकृति के विरोधी हों, लेकिन बाहर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।
क्रिकेटर्स का सपोर्ट क्यों ज़रूरी है?
Ishan Kishan और बाकी खिलाड़ियों का समर्थन आकृति के लिए बड़ा मायने रखता है। इंडिया में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है। ऐसे में जब क्रिकेटर किसी को सपोर्ट करते हैं, तो उसका असर सीधा दर्शकों पर पड़ता है। लोग सोचते हैं कि अगर क्रिकेटर किसी कंटेस्टेंट को अच्छा मान रहे हैं तो उसमें वाकई कुछ खासियत होगी।
Also Read: शो Rise and Fall से आया बड़ा Twist, अचनाक Pawan Singh ने छोड़ा शो, जानें क्या है वजह?