Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rise and Fall की Most Hated Contestant बनी Dhanashree Verma, वजह कर देगी हैरान !

03:55 PM Oct 12, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Rise and Fall: रियलिटी शो Rise and Fall इस वक्त अपने जबरदस्त ड्रामे की वजह से सूर्खियों में हैं। Ashneer Grover के इस शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगडे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं Dhanashree Verma, जिनके बिंदास और बोल्ड नेचर ने उन्हें शो का Most Hated Contestant बना दिया हैं। तो चलिए आपको बताते है आखिर ऐसा क्या हुआ हैं जिसकी वजह से दर्शक धनश्री को सबसे ज्यादा नापसंद कर रहे हैं।

इस वजह से धनश्री का विवाद शुरू हुआ

 

Advertisement
इस वजह से शुरु हुआ विवाद, Source: Social Media

Rise and Fall: बता दें, Dhanashree का विवाद तब शुरू हुआ जब उनके साथी कंटेस्टेंट Arbaz Patel ने उन्हें बाकी मेल कंटेस्टेंट्स को सीधा हग करने पर रोक लगाई। इसी के साथ ही Arbaz ने धनश्री को ये भी कहा की उसे सबको साइड हुग करनी चाहिए , लेकिन धनश्री ने इस पर अपना स्टैंड लेते हुए कहा की '' मैं किसी को भी साइड हग नहीं करती, सबको फ्रंट हग ही करती हूं। '' जिसके बाद Dhanashree की ये बात सुनकर Arbaaz नाराज हो गया और दोनों के बेच इसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

Rise and Fall: Nikki ने घर में आकर Dhanashree के खोले राज

घर में आकर खोले राज, Source: Social Media

ड्रामा यही खत्म नहीं हुआ, हाल ही में जब शो में Arbaz की गर्लफ्रेंड Nikki Tamboli आई, तो उन्होंने आग में घी डालने वाला काम किया। बता दें, शो में उन्होंने Arbaaz को चेतावनी देते हुए कहा की वे Dhanashree पर बिलकुल भी भरोसा न करे, इसी के साथ ही निक्की ने ये भी कहा की धनश्री इस शो की सबसे नफरत की जाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं। इसलिए तुम किसी पर भी इतना भरोसा मत करो खासकर, जिससे तुम सिर्फ दस दिन पहले ही मिले हो।

निक्की के इस बयान के बाद मानों जैसे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस अरबाज और धनश्री को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ उनके खिलाफ नजर आए।

Arbaz और Dhanashree के बीच छिड़ी जंग

इस वहज से दोनों के बीच हुआ झगड़ा, Source: Social Media

Rise and Fall:  निक्की की बातों का बुरा मानकर धनश्री ने अरबाज़ के ऊपर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। धनश्री ने अरबाज़ से कहा की, मैं आपके लिए हमेशा खड़ी रही हूं, काम से काम एक 'Thank You' तो बनता था। जिसके बाद अरबाज़ उन्हें समझने की कोशिश करते हैं की निक्की की बातों को इग्नोर करे, लेकिन धनश्री बिना समझे अरबाज पर गुस्सा करती हैं और कहती हैं, मेरी मम्मी ने कभी आपके खिलाफ कुछ नहीं कहा।

इसी के साथ ही Dhanashree गुस्से में ये भी कहती हुई नजर आती है की '' Do not compare my mother with your other relationship ever again''. उनकी ये बात सुनकर पुरे घर में शांति हो जाती जाती है और सभी हैरान हो जाते हैं। भले ही Dhanashree Verma को 'Rise and Fall' की Most Hated Contestant माना जा रहा हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं हैं की इस वक्त वह शो की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं कंटेस्टेंट हैं।

 

Also Read: 70वें Filmfare Awards में छाई ‘Laapata Ladies’, जानिए किसे मिला कौन सा Award?

Advertisement
Next Article