Rise and Fall: Pawan Singh के शो छोड़ने पर इमोशनल हुई Dhanashree Verma, कहा- मैं आपकी इच्छा जरुर...
Rise and Fall: भारतीय क्रिकेटर और स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ Dhanashree Verma इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार वजह उनके एक्स हसबैंड नहीं बल्कि भोजपुरी स्टार Pawan Singh हैं । दरअसल, दोनों हाल ही में बिसनेसमैन Ashneer Grover के रियलिटी शो Rise and Fall में नजर आए जिसके बाद से दोनों काफी चर्चा में आ गए ।
जहां एक तरफ धनश्री के मन में पवन सिंह को लेकर कुछ मतभेद तो वहीं, अब दूसरी तरफ़ पवन के शो छोड़ने के बाद धनश्री ने इमोशनल होते हुए कहा की मैं आपकी इच्छा जरूर पूरी करूंगी। तो चलिए जानते हैं आखिर पवन सिंह की वो कौन सी इच्छा हैं जिसे धनश्री ने पूरा करने का वादा किया ?
Pawan Singh के शो छोड़ने के बाद इमोशनल हुए ये कंटेस्टेंट्स
Ashneer Grover के रियलिटी शो Rise and Fall में जहां एक तरफ ड्रामा देखने को मिलता है। वहीं, अब शो के कंटेस्टेंट्स Pawan Singh को लेकर काफी इमोशनल हो गए। बता दें, पवन सिंह ने अचानक से शो छोड़ दिया है। जिसके बाद से सभी को झटका लगा। उनका अचानक से शो छोड़ना न केवल फैंस के लिए निराशाजनक है बल्कि Dhanashree के लिए भी किसी झटके से कम नहीं हैं।
इमोशनल होते हुए Dhanashree ने Pawan को कही ये बात
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें देखा जा सकता है की Pawan Singh को शो से बाहर जाता देख Dhanashree भावुक होते हुए कहती हैं की - Pawan ji अब मेरी तारीफ कौन करेगा ? आपकी जो इच्छा थी, मैं साड़ी पहनूं उसे एक दिन जरूर पूरा करुंगी। धनश्री के इस बयान के बाद वहा मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी ये बात सुनकर इमोशनल हो गए। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।
शो के मेकर्स से Pawan Singh ने की थी ये रिक्वेस्ट
गौरतलब है की शो के दौरान Pawan Singh और Dhanashree Verma की दोस्ती और मस्ती भरी केमिस्ट्री देखने को मिलती थी, जिसे उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया। बता दें, एक एपिसोड में Pawan ने शो के मेकर्स से एक खास अपील की थी वह एक साड़ी और बिंदी लाकर धनश्री को दे दे। इसी के साथ ही उन्होंने ये भी डिमांड की थी बिंदी पीली, मैरून और पिंक कलर की होनी चाहिए।
फिलहाल, Pawan Singh ने शो Rise and Fall को अलविदा कह दिया हैं। लेकिन ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा की Dhanashree कब Pawan Singh की ये इच्छा पूरी करेगी और साड़ी पहनी हुई नजर आएंगी।