W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rise and Fall Update : राइज एंड फॉल’ से बाहर होने के बाद Aahana Kumra को मिल रही हैं धमकियां,Pawan Singh हैं वजह

04:39 PM Oct 06, 2025 IST | Sneha Rai
rise and fall update   राइज एंड फॉल’ से बाहर होने के बाद aahana kumra को मिल रही हैं धमकियां pawan singh हैं वजह
Rise and Fall Update
Advertisement

Rise and Fall Update :रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री Aahana Kumra इन दिनों एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं। शो के दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार Pawan Singh को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद Aahana को सोशल मीडिया पर जान से मारने और बलात्कार की धमकियाँ मिल रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि ये धमकियाँ उन्हें Pawan Singh के कुछ कट्टर फैंस द्वारा भेजी जा रही हैं। यह घटना सिर्फ एक सोशल मीडिया ट्रोलिंग का मामला नहीं, बल्कि एक गंभीर साइबर अपराध की ओर इशारा कर रही है, जिस पर अब इंडस्ट्री से लेकर आम जनता तक चर्चा कर रही है।

Rise and Fall Update

हम कौनसे जमाने में रह रहे हैं?

Rise and Fall Update
Rise and Fall Update

लगातार मिल रहीं इन धमकियों पर हैरानी जताते हुए अहाना ने कहा कि मुझे तो यह समझ ही नहीं आ रहा कि मुझे क्यों ये धमकियां मिल रही हैं। हम लोग कौन से जमाने में रह रहे हैं? किस सदी में हैं कि मेरी एक बात कहने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं, इतनी चीजें मेरे बारे में बोली जा रही हैं, पर किसी और को कुछ नहीं कहा जा रहा जबकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जो पवन सिंह के फैंस को पसंद न आया हो। हमारे बीच जो कुछ था भी वो भी शो में ही अच्छे से सुलझ गया। अब मैं पवन सिंह का बहुत सम्मान करती हूं। क्योंकि बहुत से प्रतियोगियों ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा और आज तक सॉरी नहीं बोला। मुझे याद है कि जब मैंने पवन की मां के पैर छुए थे और उन्होंने जवाब दिया था, ‘अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूं, तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा।’

क्या हुआ था ‘राइज एंड फॉल’ के सेट पर?

Rise and Fall Update
Rise and Fall Update

‘राइज एंड फॉल’ एक चर्चित रियलिटी शो है जिसमें सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे के साथ टीम बनाकर टास्क करने होते हैं। शो के दूसरे हफ्ते के दौरान Aahana और Pawan Singh के बीच बातचीत के दौरान Aahana ने एक हल्की-फुल्की टिप्पणी की थी, जिसे कुछ दर्शकों ने अपमानजनक मान लिया। Aahana ने अपने बयान में कहा: “मैंने बस एक बात कही थी ना कोई गाली थी, ना बदतमीज़ी। लेकिन अगले ही दिन मेरे सोशल मीडिया पर धमकियों की बाढ़ आ गई। मुझे जान से मारने, रेप करने और करियर खत्म करने की धमकियाँ दी जा रही थीं।”

सोशल मीडिया पर नफरत का सैलाब

Rise and Fall Update
Rise and Fall Update

Aahana के मुताबिक, उनकी उस टिप्पणी को गलत ढंग से पेश किया गया और उनके खिलाफ एक तरह से नफरत भरा कैंपेन शुरू हो गया। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर उन्हें भद्दे मैसेज और कमेंट्स आने लगे। अभिनेत्री ने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट्स शो की प्रोडक्शन टीम और अपने वकीलों के साथ भी साझा किए हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया अब एक “टॉक्सिक ज़ोन” बन गया है, जहां किसी महिला की स्वतंत्र राय को सहन नहीं किया जाता।

Pawan Singh की प्रतिक्रिया और मंच पर सुलह

Rise and Fall Update
Rise and Fall Update

हालांकि Aahana और Pawan Singh के बीच कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। शो के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत हुई, स्थिति साफ की गई और उन्होंने मंच पर सुलह कर ली। Aahana कहती हैं: “Pawan एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने शो में इस मामले को समझदारी से हैंडल किया। लेकिन उनके कुछ फैंस जो कर रहे हैं, वो खतरनाक है। Pawan को चाहिए कि वो अपने फॉलोअर्स को गाइड करें कि नफरत फैलाना कोई बहादुरी नहीं होती।”

Also Read: Bigg Boss 19 Wild Card Entry: Malti Chahar की एंट्री पर Tanya-Neelam का फूटा गुस्सा, कहा – मन किया खींच के मार….

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×