Rise and Fall में आया बड़ा ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट हुए बाहर, Pawan Singh की छीनी पावर
Rise and Fall: ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो Rise And Fall इन दिनों Bigg Boss को टक्कर दे रहा हैं । ये शो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा हैं । वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात करे तो इन दिनों भोजपुरी स्टार Pawan Singh छाए हुए हैं, लेकिन उनके साथ इस शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया । इसी के साथ ही दो कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया हैं । तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन से दो कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया और पवन सिंह के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे वो मुश्किल में पड़ गए हैं…
Rise and Fall में इस वजह से एविक्शन होने से बचे Aarush Bhola
Bigg Boss की तरह Rise And Fall में भी वीकेंड का वार होता है और कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जाता है। जिसके बाद वीकेंड के वार में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी को भी एलिमिनेट किया जाता हैं। बता दें, इस वीकेंड के वार में चार कंटेस्टेंट का नॉमिनेट किया गया था जिसमें से Noorin, Aarush Bhola, Anayaऔर Akriti को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन Aarush Bhola को ज्यादा वोट मिलने की वजह से वो एलिमिनेट होने से बच गए। बाकि के बचे तीन कंटेस्टेंट को रुलर्स ने मिलकर एलिमिनेट कर दिया। वहीं संगीता को हेल्थ इमरजेंसी की वजह से शो छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि, वह जल्द ही शो का हिस्सा जरूर बनेगी।
Pawan Singh के साथ Arjun Bijlani ने खेला गेम
इस शो में तब एक नया मोड़ आया जब Arjun Bijlani के सामने ऑफर रखा गया की वह वर्कर्स के लिए 8 बेड खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए खर्च करे, जिसके बाद उन्होंने इस ऑफर के लिए हामी भरी। जिसके बाद पब्लिक वोटिंग में आलसी कंटेस्टेंट के लिए लिए कुछ नाम चुने गए, जिसमें से Aditya, दोगली Ahana और शातिर Arbaaz का नाम सामने आया हैं।
लेकिन इस शो में सबसे चौकाने वाला पल तब सामने आया जब Nayandeep को पावर मिली और उन्होंने इसी के साथ ही अर्जुन को चुना। जिसके बाद Arjun Bijlani ने एक ऐसी चाल चली जिसे देख कर सब हैरान हो गए। बता दें, अर्जुन ने Pawan Singh का नाम लेते हुए उन्हें अल्टीमेट रुलर्स की दावेदारी से बहार कर दिया और पवन सिंह की पावर उनसे छीन गई।