W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंहतोड़ जवाब देने में माहिर हैं ऋषभ, पर फील्ड पर हो रहे हैं फ्लॉप

आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद उन पर सोशल मीडिया यूजर्स बरस पड़े हैं. किसी ने कहा है कि उन्होंने इतना मौका दिया जाना भी अनरियल हैं.

05:08 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद उन पर सोशल मीडिया यूजर्स बरस पड़े हैं. किसी ने कहा है कि उन्होंने इतना मौका दिया जाना भी अनरियल हैं.

मुंहतोड़ जवाब देने में माहिर हैं ऋषभ  पर फील्ड पर हो रहे हैं फ्लॉप
Advertisement
भारतीय टीम के चहेते खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों किस फॉर्म की वजह से टीम में बने हुए है, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है सिवाय सेलेक्टर्स को छोड़ कर. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद से अब तक शायद ही किसी मुकाबले में अच्छा खेला होगा. ये सच है कि इंग्लैंड दौरे पर हुए 3 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए शतक जड़ा था और अंग्रेजों को उनकी ही धरती पर हराने में एक अहम रोल निभाया था. पर उसके बाद से उनके बल्ले में ऐसा लग रहा है कि दीमक लग गया हो.
Advertisement
जब टीम कोई सीरीज हारती है या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट हारती है, तो खिलाड़ी कहते है कि हमें हार का अफसोस है,मगर हमें इस हार से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए और भविष्य में इसे भूलकर अच्छा खेलने पर फोकस करना चाहिए. इस बात को हम और आप भी मानते हैं, मगर खिलाड़ी इस बात पर क्यों नहीं ध्यान देते कि एक पारी अगर आप अच्छा खेले है तो उससे भी हमें सीख कर और फिर भूलकर आगे के गेम पर फोकस  करना चाहिए.
कल ऋषभ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी वनडे रिकॉर्ड भी खराब नहीं हैं. अभी मैं मात्र 24-25 साल का हूं. इसलिए कंपेयर ना किया जाए.
Advertisement
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी को देखा है कि वो कितना भी अच्छा खेल ले, पर अपने खेल से संतुष्ट नहीं होते. वो और भी अच्छा खेलना चाहते हैं. हमने पहली बार किसी खिलाड़ी के देखा है, जिसने ना अच्छा परफॉर्म करते हुए भी अपने रिकॉर्ड की तारीफ की हैं. वहीं अपने आप के तारीफ के काबिल समझने के बावजूद उन्होंने अगले ही दिन 10 रन पर आउट हो गए.
वहीं जिस खिलाड़ी से उम्मीद की जा रही है, यानिकि संजू सैमसन, उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के बस एक मुकाबले में मौका मिला, जिसमें उन्होंने ऋषभ से ज्यादा रन लगाया पर अगले मुकाबले में उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया. ये किस तरह का भारतीय टीम में खिलाड़ी को लेकर डिसीजन लिया जा रहा है, इसे सिर्फ सिलेक्टर्स ही समझ पा रहे होंगे. ऋषभ अपने पहले सेंचुरी के बाद से अब तक 13 मुकाबले खेल चुके है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 44 का रहा है.
वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही ट्वीट किया था कि ऋषभ को इस प्लैटफॉर्म पर इतने हेट मिलना अनरियल हैं. उन्होंने ऐसा क्यों कहा, क्या वजह है, वही जाने पर क्रिकेट फैंस के अनुसार ये हेट ऋषभ के लिए सौभाविक है. आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद उन पर सोशल मीडिया यूजर्स बरस पड़े हैं. किसी ने कहा है कि उन्होंने इतना मौका दिया जाना भी अनरियल हैं.  किसी ने उनके पिछले कुछ दिनों के व्यक्तिगत रन का भी जायजा दिखा दिया हैं.
क्रिकेट फैंस को ऋषभ से दुश्मनी नहीं हैं, बल्कि उन्हें मौका दिए जाने की जो वजह बताई जा रही है, वो सुनकर लोग सोच में पड़ जा रहे हैं. उनका मानना है कि वो वनडे में 4-5 नंबर पर बल्लेबाजी कर लेंगे, और उन्हें उसी जगह पर मौका दिया भी जा रहा हैं, जहां वो फ्लॉप साबित हो रहे हैं. अब उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भी मौका दिया जा रहा हैं, और संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया हैं.
यहां सवाल यह उठता है कि ऋषभ में ऐसा क्या दिख रहा है चयनकर्ताओं को, जो संजू में नहीं दिख रहा. हमारा और क्रिकेट फैंस का यह मानना नहीं है कि संजू अच्छा खेलेंगे ही खेलेंगे. पर जितना मौका ऋषभ को मिल रहा है, उसका आधा भी संजू को मिले तो लोगों को समझ में आए.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×