ऋषभ ने छोड़ा कई दिग्गजों को पीछे, एक ही मैचों में बना डाले ढ़ेर सारे रिकार्ड्स
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजिनियर के भी रिकार्ड की ऋषभ ने बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वो दूसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने एक पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है.
02:27 PM Jul 05, 2022 IST | Desk Team
भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना अलग ही अंदाज दिखाया हैं. पहली पारी में 111 गेंदों में 146 और दूसरी पारी में 86 गेंदों पर 57 रन की उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत की तरफ से इंग्लैंड के लिए परेशानी बन गए. वहीं ऋषभ की दोनों पारी मिलाकर 203 रन हुए, जिसे कई तरह के रिकार्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है.
Advertisement
ऋषभ के बल्ले से निकला ये 203 रन किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन हैं. ऋषभ से पहले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइड वॉलकॉट ने 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 182 रन बनाए थे, उसे ऋषभ ने पीछे छोड़ दिया है. वालकॉट ने अपनी पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में नाबाद 168 बनाए थे.
अपने इस प्रदर्शन के बदौलत ऋषभ ने विजय मांजरेकर के 69 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और साथ ही साथ महेंद्र सिंह धोनी का भी 2011 में बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. माही ने बर्मिघम में ही इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 74 रन की मदद से पूरे मैच में 151 रन बनाए थे, जिसे अब ऋषभ ने पीछे छोड़ दिया है.
हालांकि इंग्लैंड की सरजमीं पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन जिंबाब्वे के स्टार बल्लेबाज एंडी फ्लावर का है, जिन्होंने 2001 में पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में नाबाद 199 रन की मदद से कुल 341 रन बना चुके हैं.
वहीं भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजिनियर के भी रिकार्ड की ऋषभ ने बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वो दूसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने एक पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है. ऋषभ से पहले यह कारनामा फारुख इंजिनियर ने ही 50 साल पहले किया था, जब इंग्लैंड भारत खेलने पहुंची थी और मैच मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में खेला जा रहा था. तब इंजिनियर साहब ने पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 66 रन बनाए थे. हालांकि ऋषभ इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज है, ऋषभ से पहले यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाड़ी मैट प्रायर ने 2011 किया था. तब मैट ने पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे.
Advertisement