ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के बाद खास कारनामा करने वाले महज दूसरे बल्लेबाज
Rishabh Pant New Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बन दिया गया है। पंत भारतीय टीम के 38वें कप्तान बने हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी करने वाले महज दूसरे विकेटकीपर - बैटर हैं।
Rishabh Pant New Record: BCCI ने सौंपी ऋषभ पंत को कप्तानी

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद BCCI ने पंत को भारत की कप्तानी सौंपी दी है। इसी के साथ वो भारतीय टीम के 38वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं। वह लाला अमरनाथ, सी.के. नायडू, बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि पंत के कप्तान बनते ही, भारत अब सबसे अधिक टेस्ट कप्तानों वाली टीमों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत के कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद वो दूसरे विकेटकीपर बैटर बन गए हैं, जो कि भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साल 2008 में धोनी ने टेस्ट कप्तानी में डेब्यू किया था और उन्होंने भी पहली बार कमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही संभाली थी। अब 17 साल बाद ऋषभ पंत भी ऐसे पहले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं जो प्रोटियाज टीम के खिलाफ कप्तानी डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी तरफ अगर भारत ये मैच जीत गया तो टेम्बा बावुमा की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका कोई टेस्ट मैच हारेगा।
BCCI ने दिया शुभमन गिल पर बड़ा अपडेट

बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बयान जारी कर बताया कि शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। बोर्ड ने यह भी कहा कि गिल 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन जांच में पता चला कि वे खेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई भेजा गया है।
Also Read: गुवाहाटी टेस्ट से पहले आई एक और बुरी खबर, गिल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Join Channel