ऋषभ पंत की शतकीय पारी पर सहवाग ने की जमकर तारीफ,रैना ने भी बाँधे तारीफो के फूल
NULL
इंडियन प्रीमियर लीग का 42 वां मैच 10मई यानि कल दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां प्वॉइट टेबल में एक नंबर पर हैं तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स बिल्कुल ही निचले पायदान पर हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ऐसे में यह मुकाबला काफी चुनौति पूर्ण साबित रह सकता है।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक कुल 10 मैच खेलकर 8 मैचो में जीत हासिल कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ बाकी 2 में हार का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन बात कि जाए दिल्ली डेयरडेविल्स की तो इन्होंने 10 मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 7 बार हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक केवल 3 मैचो में ही जीत हासिल की है।
जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजो ने ऐसा कुछ खास नहीं किया और सस्ते में ही आउट हो गए। पहले 6 ओवर के मैच में ऐसा लग रहा था कि यह मैच लो स्कोरिंग होगा क्योंकि उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत बेहद खराब थी।
पृथ्वी शॉ 9, जेसन रॉय 11, श्रेयस अय्यर 3, हर्शल पटेल 24 , मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हुए थे।लेकिन एक खिलाड़ी था जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाजो की कमर तोड़कर रखी।धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत ने आज तूफानी पारी खेलकर शानदार शतक लगाया।
ऋषभ पंत ने काफी क्लासी तरीके से 63 गेंदो पर 128 रन बनाए।जिसमे 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे।ऋषभ पंत के शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरो मे 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।भुवनेश्वर कुमार ने आज सबसे ज्यादा रन गँवाए।भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवर करवाते हुए 51 रन गँवाए।
वास्तव में ऋषभ ने विशेष पारी खेली। अंतिम गेंद, फुल टॉस को छोड़कर अंतिम ओवर में भुवी ने कोई बुरी गेंद नहीं की, लेकिन ऋषभ पंत वास्तव में विशेष हैं और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगे।
विश्वास नहीं कर सकता मैंने अभी क्या देखा!! पिछ्ले एसएल इन्होने गुजरात लायन्स के खिलाफ 97 रन बनाए थे जो मुझे आज भी याद है।ऋषभ पंत द्वारा अविश्वसनीय हिटींग अच्छा कर रहे हो लड़के इसे जारी रखो।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।