Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए ऋषि सुनक, ये हैं पांच सबसे बड़ी वजह

लिज़ ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सनक को भारी अंतर से हराकर प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। वहीं, अंतिम चरण तक दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सनक 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हार गए।

02:12 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

लिज़ ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सनक को भारी अंतर से हराकर प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। वहीं, अंतिम चरण तक दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सनक 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हार गए।

लिज़ ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को भारी अंतर से हराकर प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। वहीं, अंतिम चरण तक दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक 21 हजार से अधिक मतों के अंतर से हार गए। पिछले राउंड के बारे में सर्वे ये भी बता रहे थे कि लिज़ ट्रस लीड लेने वाली हैं। हालांकि सोचने वाली बात यह है कि पहले पांच राउंड में आगे चल रहे सुनक फाइनल में कैसे हार गए। जानकारों के मुताबिक इसके पीछे पांच अहम कारण हैं।
Advertisement
पत्नी अक्ष की दौलत और टैक्स की बचत
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा बनी उनकी पत्नी की दौलत। सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक सनक के पास 840 मिलियन डॉलर की संपत्ति थी, जो उन्होंने बताया. वह ब्रिटेन के सबसे अमीर सांसद थे। अक्षता से शादी करने के बाद, उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी क्योंकि अक्षता के पास इंफोसिस में 0.93 प्रतिशत शेयरधारक है और इसकी कीमत 794 मिलियन डॉलर है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अक्षता ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी ज्यादा अमीर हैं। विवाद तब पैदा हुआ जब परिवार के आईटी कारोबार से होने वाली आमदनी पर टैक्स लगाने की बात हुई। आखिरकार अक्षता टैक्स देने के लिए तैयार हो गई लेकिन तब तक सुनक घाटे में चल रहा था।
कर कटौती संकल्प
ऋषि सनक के एक नीतिगत फैसले ने ट्रस की राह आसान कर दी। सनक ने कर कटौती की घोषणा की थी। हालांकि, ट्रस ने कहा कि टैक्स कम करने से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है। इसके बाद रूढ़िवादी वोट ट्रस की ओर जाने लगे। सनक ने घोषणा की थी कि अगर वह सत्ता में आए तो आयकर को घटाकर 20 फीसदी कर देंगे। उन्होंने वादा किया था कि 2024 में एक प्रतिशत कर कटौती और शेष तीन प्रतिशत 2029 में लागू किया जाएगा।
ग्रीन कार्ड विवाद
पत्नी अक्षता के टैक्स केस से बाहर होते ही सुनक एक और विवाद में फंस गए। उनके बारे में कहा जाता था कि अमेरिका से वापस आने के बाद भी उनके पास वहां ग्रीन कार्ड है। इसके बाद टोरी के सदस्यों ने इस पर भी सवाल उठाया कि क्या वह यूके को लेकर गंभीर हैं या नहीं। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सुनक का ग्रीन कार्ड दिखाता है कि वह दूसरा रास्ता भी खुला रखना चाहते हैं. इसका मतलब है कि वह ब्रिटेन के हितों के लिए प्रतिबद्ध नहीं है।
सुनक की आलीशान जीवन शैली
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जब सनक ने टीसाइड में एक निर्माण स्थल का दौरा किया, तो उन्होंने जो जूते पहने थे, उनकी कीमत $ 595 थी। अपने महंगे शौक के चलते वह कई बार सुर्खियों में रहे थे। जब वे चांसलर थे तो बजट से ठीक पहले 220 डॉलर के मग में ड्रिंक पी रहे थे। तब भी इस बात की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन सुनक ने नहीं सीखा और फिर वही गलती कर दी।
सनक की समृद्धि
जब ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री के लिए दावा पेश किया, तो उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया जिसमें सुनक अपने अमीर दोस्तों के बारे में बात कर रहे थे। वह कह रहे थे, हमारे दोस्त बहुत कमाल के हैं, वे उच्च वर्ग से हैं। यह बात वह बीबीसी के एक दस्तावेज़ में कह रहे थे। इस वीडियो में सुनक ने कई ऐसी बातें कही थीं जिनसे उनकी दौलत और शौक का पता चलता था। 
Advertisement
Next Article