For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋषि सुनक के ट्वीट ने जीता भारतीयों का दिल, कहा - ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे जहां हमारे बच्चे अपने दीये जला सकें

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।’’

12:16 PM Oct 27, 2022 IST | Ujjwal Jain

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।’’

ऋषि सुनक के ट्वीट ने जीता भारतीयों का दिल  कहा   ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे जहां हमारे बच्चे अपने दीये जला सकें
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां ‘‘हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।’’
Advertisement
 दिवाली समारोह में लिया हिस्सा 
42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इससे एक दिन पहले उन्होंने ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा था।
इस ट्वीट ने जीता सबका दिल 
Advertisement


सुनक ने ट्वीट किया, “10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पद (प्रधानमंत्री पद) पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और
हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।” सुनक ने इस ट्वीट के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में ली गई अपनी तस्वीर भी साझा की।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×