Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Riteish Deshmukh बनेंगे Subhash Ghai के फिल्म की नई हीरोइन? पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

04:01 PM Jul 04, 2025 IST | Tamanna Choudhary
सुभाष घई ने अपनी फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने सोशल मीडिया ( Social Media) पर एक चौंकाने वाली तस्वीर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। इस फोटो में एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) घूंघट, बिंदी और काजल लगाए नजर आ रहे हैं — बिल्कुल एक दुल्हन की तरह! घई ने साथ में लिखा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की “हीरोइन” चुन ली है। अब सवाल उठता है — क्या वाकई रितेश महिला किरदार निभा रहे हैं? या ये किसी पुराने किरदार की वापसी है? फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह साल 2006 की हिट फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ की सीक्वल हो सकती है। लेकिन सुभाष घई ने टाइटल या कहानी से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल सिर्फ एक तस्वीर ने ही इंटरनेट पर सस्पेंस और एक्साइटमेंट की लहर दौड़ा दी है। अब अगला खुलासा कब होगा? इंतजार शुरू हो चुका है!

Advertisement
सुभाष घई ने अपनी फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान

सुभाष घई ने किया नई फिल्म का ऐलान

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म की हीरोइन चुन ली गई है — और ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि एक्टर रितेश देशमुख हैं। जी हां, रितेश को सुभाष घई ने अपनी अगली फिल्म में महिला के गेटअप में कास्ट किया है। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शेयर की गई तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की, उसमें रितेश देशमुख माथे पर बिंदी, आंखों में काजल और सिर पर घूंघट डाले हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर देखकर लोग चौंक गए और कयास लगाने लगे कि क्या वाकई रितेश देशमुख इस फिल्म में महिला का किरदार निभा रहे हैं? हालांकि जल्द ही फैंस ने पहचान लिया कि यह तस्वीर साल 2006 में आई फिल्म “अपना सपना मनी मनी” की है, जिसमें रितेश ने लड़की का वेश धारण कर ठग की भूमिका निभाई थी। उस रोल के लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है।

फिल्म का टाइटल और स्टोरी अब भी सीक्रेट

इस फोटो के जरिए भले ही फिल्म का अंदाज़ा लगाया जा रहा हो, लेकिन सुभाष घई ने अभी तक फिल्म का टाइटल और कहानी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। इससे फिल्म को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है। फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म “अपना सपना मनी मनी” की सीक्वल हो सकती है या कोई बिल्कुल नई कहानी जिसमें रितेश फिर से महिला गेटअप में नजर आएंगे।

लड़की के किरदार में आएंगे नजर

रितेश देशमुख का एक्सपेरिमेंटल अंदाज

रितेश देशमुख हमेशा से ही अलग-अलग किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर से लेकर मराठी सिनेमा तक में अपना जलवा दिखाया है। रितेश की आखिरी फिल्म हाउसफुल 5 थी, और अब वह सुभाष घई के साथ एक नए अवतार में वापसी कर रहे हैं।

सुभाष घई की वापसी से फैंस उत्साहित

सुभाष घई की आखिरी फिल्म 36 फॉर्महाउस साल 2022 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से वो पर्दे से दूर थे। अब उनके इस नए अनाउंसमेंट ने साफ कर दिया है कि शोमैन एक बार फिर धमाके के मूड में हैं। उनकी फिल्में हमेशा कुछ अलग और यादगार होती हैं, और इस बार भी दर्शकों को उनसे खास उम्मीदें हैं।

अलग अंदाज में आएंगे नजर

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर रिएक्ट किया है। कुछ ने इसे रितेश का सबसे दिलचस्प अवतार बताया, तो कुछ ने लिखा – “अब ये फिल्म तो देखनी ही पड़ेगी!”फिल्म को लेकर इतनी जल्दी इतना उत्साह देखना यह साबित करता है कि रितेश और सुभाष घई की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

Advertisement
Next Article