'हैलो कौन' वाले भोजपुरी गायक रितेश पांडे पर PK ने जताया भरोसा, इस सीट से दिया टिकट, जान लें स्टार सिंगर के बारे में
Ritesh Pandey Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों का चयन करने में लगे हैं। ऐसे में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जनसुराज सबसे आगे है। जनसुराज ने अपनी पहली कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। प्रशांत किशोर ने इस बार भोजपुरी गायक रितेश पांडे को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

Ritesh Pandey Karaghar Ticket: इस सीट से मिला टिकट
रोहतास के करगहर से रितेश पांडे को टिकट दिया गया है। यह वही सीट है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी। पीके अपनी पार्टी को युवा केंद्रित रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में रितेश पांडे को भी टिकट मिला है, क्योंकि रितेश पांडे युवा वोर्टस को साधने में प्रबल चेहरा माने जा रहे हैं। रितेश समेत जनसुराज की पहली लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।
Ritesh Pandey Bihar Elections: कौन हैं रितेश पांडे
रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे और सिंगर हैं। 34 साल के रितेश पांडे अपनी गानों के लिए इंटरनेट पर मशहूर हैं। उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ है। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग दस साल हो गए हैं। अब वे अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव से करने जा रहे। पीके की जनसुराज ने उन्हें करगहर से टिकट देकर युवा वोटर्स को साधने की कोशिश की है।

Jan Suraj Candidate List: 9 उम्मीदवारों के नाम
प्रशांत किशोर की पार्टी ने कुल नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। करगहर से रितेश पांडे और भोरे से प्रीति किन्नर के अलावा दरभंगा सदर से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम को टिकट दिया गया है। जन सुराज का चयन क्षेत्रीय विविधता और जातीय संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है। गया, सारण और कुम्हरार क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने कुम्हरार विधानसभा सीट से केसी सिन्हा को मैदान में उतारा है, जबकि पवन किशोर गया जिले की शेरघाटी सीट से चुनाव लड़ेंगे। सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से वाईवी गिरि को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- जनसुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, इन 9 प्रत्याशियों पर जताया भरोसा