For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rituraj Singh Death: एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

11:08 AM Feb 20, 2024 IST | Anjali Dahiya
rituraj singh death  एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन  59 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Rituraj Singh Death : टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार और मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है. ऋतुराज को मुम्बई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था. वहीं एक्टर के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस को भी काफी सदमा लगा है.

  • एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार और मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया
  • वहीं एक्टर के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है

ऋतुराज ने कई टीवी शो मे किया काम

90 के‌ दशक में जी टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराजt सिंह ने टीवी पर कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम‌ किया था.1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' भी काफी लोकप्रिय हुआ था. उन्होंने 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती', वॉरियर हाई', 'लाडो 2' जैसे सीरियल्स में ‌भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं.

अमित बहल ने की ऋतुराज की मौत कंफर्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज के अच्छे दोस्त रहे अमित बहल ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और इस पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।य उन्हें कुछ समय पहले पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने पर कुछ हृदय संबंधी जटिलताएं हुईं और उनका निधन हो गया."

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×