For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RJ Mahvash की ‘चीटिंग लिस्ट’ वायरल, Chahal से जुड़ी अफवाहें फिर सुर्खियों में!

08:22 AM Jul 29, 2025 IST | Tamanna Choudhary
rj mahvash की ‘चीटिंग लिस्ट’ वायरल  chahal से जुड़ी अफवाहें फिर सुर्खियों में

आरजे महवश ( RJ Mahvash) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ‘चीटिंग’ को लेकर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में महवश ( Mahvash)  ने बताया कि पार्टनर से कुछ भी छुपाना कैसे चीटिंग माना जा सकता है। लेकिन असली बवाल तब मचा जब यूजर्स ने उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कमेंट्स में लोग सीधे-सीधे शादीशुदा मर्द से रिश्ते की बात कर रहे हैं। कुछ ने लिखा कि “किसी का पति चुराना भी चीटिंग होता है।” इस पर खुद महवश ने जवाब दिया कि “मैंने चुराया ही नहीं!” अब सवाल उठता है – आखिर क्यों लोग उनके वीडियो को किसी क्रिकेटर और उसकी पत्नी से जोड़ रहे हैं? क्या यह सिर्फ ट्रोलिंग है या वाकई पीछे कोई कहानी छिपी है? जानिए पूरी सच्चाई…

RJ Mahvash
आरजे महवश ने रिश्तों को लेकर कही बात

आरजे महवश फिर चर्चा में

पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर आरजे महवश ( RJ Mahvash) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका हर वीडियो वायरल हो जाता है और लोग जमकर प्रतिक्रिया देते हैं। एक बार फिर महवश का नया वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने रिश्तों में ‘चीटिंग’ के अलग-अलग रूपों पर बात की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

वायरल हो रहा वीडियो

 आरजे महवश ( RJ Mahvash) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बड़ी बेबाकी से यह बताती नजर आ रही हैं कि कौन-कौन से काम ‘चीटिंग’ की कैटेगरी में आते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टनर से छुपकर किसी को मैसेज करना, मैसेज डिलीट करना, एक्स से बात करना, यहां तक कि किसी हॉट इंसान को बस आंखों से फॉलो करना – ये सब चीटिंग मानी जा सकती हैं। वीडियो में उन्होंने कहा: किसी को सीक्रेट मैसेज करना चीटिंग है।किसी के मैसेज डिलीट करना चीटिंग है।अपने एक्स से छुपकर बात करना चीटिंग है। जिम के शर्टलेस लड़कों को आग वाला इमोजी भेजना चीटिंग है। अपनी स्नैपचैट आईडी छुपाना चीटिंग है। और आई कैंडी दोस्तों से दोस्ती करना भी चीटिंग है।

कैप्शन में लिखा लंबा मैसेज

महवश ( RJ Mahvash) ने अपने इस पोस्ट के साथ एक इमोशनल और लंबा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि “हर कोई अपने रिलेशनशिप में वफादारी चाहता है, लेकिन क्या हम खुद उतने वफादार हैं?” उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आज की डिजिटल दुनिया में ‘चीटिंग’ की परिभाषा कितनी बदल गई है।

RJ Mahvash
यूजर्स कर रहे ट्रोल

यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

हालांकि, यह वीडियो जितना वायरल हुआ, उससे कहीं ज्यादा महवश ( RJ Mahvash) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने वीडियो के नीचे तीखे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा: शादीशुदा लड़के के साथ रहना भी चीटिंग होता है।वहीं दूसरे ने कहा: शादीशुदा आदमी का तलाक करवाना भी चीटिंग है। किसी ने मजाक में लिखा: रिलैक्स गाइज, ये वीडियो चहल को डेडिकेटेड है, एक यूजर ने कहा: किसी का पति चुराना भी चीटिंग है, पीरियड।

ट्रोलर्स को करारा जवाब

जब एक यूजर ने लिखा,“किसी का पति चुराना चीटिंग?” तो आरजे महवश ( RJ Mahvash) ने जवाब दिया: मैंने किसी का पति चुराया ही नहीं, तो मुझे नहीं पता कि वो चीटिंग है या नहीं। इस जवाब के बाद भी कई यूजर्स ने उन्हें घेरना जारी रखा। एक ने लिखा: “लंदन उसके पीछे-पीछे जाना भी चीटिंग है।” वहीं एक अन्य ने कहा: “धनश्री के साथ जो हुआ, वो चीटिंग नहीं तो क्या है?”

RJ Mahvash
इस वजह से आती है विवादों में

विवादों में क्यों आती हैं महवश?

आरजे महवश ( RJ Mahvash) पहले भी कई बार अपने बोल्ड बयानों और रिलेशनशिप से जुड़े खुलासों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। उनका हर वीडियो लोगों के बीच बहस छेड़ देता है। कुछ उन्हें सपोर्ट करते हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करना नहीं छोड़ते।

डिजिटल दौर में ‘चीटिंग’ की नई परिभाषा?

महवश ( RJ Mahvash) के इस वीडियो से एक अहम सवाल उठता है — आज की सोशल मीडिया-संचालित दुनिया में वफादारी की सीमाएं क्या हैं? क्या डिजिटल फ्लर्ट भी चीटिंग है? या फिर ‘सीक्रेट फ्रेंडशिप’ भी रिश्तों में दरार डाल सकती है?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×