लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव की वापसी, बताई गायब रहने की वजह
तेजस्वी यादव ने कहा, चमकी बुखार से अचनाक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद क्षण में RJD के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया।
05:29 AM Jun 29, 2019 IST | Desk Team
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से गायब हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लौट आए हैं। शनिवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इतने दिनों तक कहां गायब थे, इसकी वजह भी बताई। उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि वह अपना इलाज करा रहे थे।
Advertisement
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “दोस्तो, ‘पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मैं इलाज से गुजर रहा था। फिर भी राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ मीडिया के एक समूह द्वारा मुझे लेकर बनाई गई मसालेदार कहानियों को देखकर खुश हूं।” बता दें कि राजद नेता ने ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए।
अपने ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, ‘हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, जो हमको समाजवादी-पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं। साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहां हैं और लड़ाई जारी है।हालिया घटनाक्रम से मुझको अलग तरीके से चीजों के अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली।’
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा, ‘चमकी बुखार से अचनाक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद क्षण में RJD के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया। साथ ही उनको कहा गया कि वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें। इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने को कहा गया। मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं।’
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजद अपनी स्थापना के समय से ही गरीबों के संघर्ष का केंद्र रही है और यह स्थान हम केवल एक चुनावी हार के कारण नहीं गंवाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम गरीबों के रोजमर्रा के जीवन के मुद्दों पर नए सिरे से प्रतिबद्धता के साथ लड़ने जा रहे हैं।
Advertisement