Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RJD MLA Viral Audio: 'जूता से मारेंगे हमको नहीं जानता है..', लालू यादव के करीबी विधायक ने सचिव जी को दी धमकी, ऑडियो वायरल

11:12 AM Jul 28, 2025 IST | Shivangi Shandilya
RJD MLA Viral Audio

RJD MLA Viral Audio: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। एक राजनीतिक दल लगातार दूसरे दल पर जुबानी हमला कर रहा है। इसी बीच, राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। 27 जुलाई को उनका एक 3 मिनट का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पंचायत सचिव को धमकाते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है।

किस लिए धमका रहे हैं सचिव जी को?

बता दें कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। यह फोन किसी युवक के डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए की गई थी। लेकिन बात करते करते दोनों के बीच बहस हो गई। (RJD MLA Viral Audio) इसपर विधायक जी नाराज होकर कहते हैं, "मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया?" इसपर सचिव जी ने जवाब दिया कि आपकी आवाज नहीं पहचान पाए तो विधायक जी इसपर आगबबूला हो गए और सचिव जी को अनाप-सनाप बोलने लगे।

ऑडियो क्लिप को सुनिए..

Advertisement
RJD MLA Viral Audio

वायरल हो रहे ऑडियो में विधायक जी कहते हैं, "जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो या कुछ, अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा। (RJD MLA Viral Audio) " इस धमकी के बाद कई लोगों ने इसे हत्या की धमकी के रूप में बताया है। इसपर सचिव जी ने जवाबी तौर पर कहा, "हम आपकी बात से डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए।" इस जवाब से विधायक जी और गुस्सा हो गए।

यह भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal 28 July: बुधादित्य योग के प्रभाव से 28 जुलाई को धनवर्षा के संकेत, जानिए ! किन राशियों की चमकेगी किस्मत

सदन में भी दिए थे अपमानजनक बयान

RJD MLA Viral Audio

बता दें कि इस ऑडियो के वायरल होने पर राजनीतिक गलियारों का तापमान बढ़ गया है। बीजेपी नेताओं ने इसे गुंडा राज और जंगलराज की वापसी बताया, जबकि राजद ने इसे अफवाह बताया है। हालांकि, अभी तक इस ऑडियो पर राजद विधायक का कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है। भाई वीरेंद्र पहले भी इस तरह के बयानबाजी और विवादों के लिए चर्चा में रह चुके हैं। अभी-अभी कुछ दिन पहले ही विधानसभा सदन में उनके “सदन किसी के बाप का नहीं” बयान से हंगामा हुआ था।

हालांकि पंजाब केसरी डॉट कॉम वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन राजद विधायक के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें :Awsaneshwar Temple Stampede: बाराबंकी मंदिर अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में 2 की मौत, 40 घायल

Advertisement
Next Article