Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मनाया अपना 75 वां जन्मदिवस

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को 74 वर्ष पूरे कर 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उनके समर्थक और उनकी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं। लालू यादव की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है।

05:01 PM Jun 11, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को 74 वर्ष पूरे कर 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उनके समर्थक और उनकी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं। लालू यादव की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है।

(पटना) जे पी चौधरी :  राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को 74 वर्ष पूरे कर 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उनके समर्थक और उनकी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं। लालू यादव की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है। लालू यादव एक ही गाड़ी में तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ राजद कार्यालय पहुंचे। लालू यादव ने इस दौरान 75 किलो का लड्डू भी काटा। राजद सुप्रीमो ने राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। काफी वक्त बाद अपने जन्मतिथि के मौके पर लालू पटना मे मौजूद हैं। पार्टी की तरफ राजद सुप्रीमो के जन्मतिथि को खास बनाने की तैयारी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद की जन्मतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।लालू यादव के बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव इस दिन लालू पाठशाला का शिलान्यास कर अपने पिता की जन्मतिथि को यादगार बनाएंगे। तेजप्रताप ने ट्वीट कर बताया था कि इसमें गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे, ताकि नालंदा के सोनू जैसे बच्चों को भटकना नहीं पड़े। 
Advertisement
गरीबों को भोजन कराएगी पार्टी
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि शनिवार को पूरे बिहार में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। इसके लिए राजद के प्रखंड से लेकर सभी जिला अध्यक्षों, वर्तमान एवं पूर्व सांसदों-विधायकों एवं प्रमुख नेताओं को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसी दिन लालू राजद कार्यालय में लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन किया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह विधायक आलोक मेहता समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहें। लालू कार्यकर्ताओं के बीच समाजवादी नेताओं की जीवनी का वितरण भी किया गया। जिनमें उनके समर्थकों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है। पोस्टर पर लालू के साथ बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, इकबाल अहमद, मनेर का विधायक भाई बिरेंद्र फुलवारी का विधायक रेखा देवी भोला ज्यादा मनोज यादव एवं डॉ विजय वेद नीरज राय की तस्वीरें लगी हैं। 
Advertisement
Next Article