'RJD भिखारी बनकर मेरे पास आएगी...',Owaisi के बयान से सियासी तूफान, अब क्या करेंगे Tejashwi
तेजस्वी यादव पर ओवैसी का तीखा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज रैली में राजद पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस बार राजद भिखारी बनकर उनके पास आएगी। ओवैसी के इस बयान से सियासी हलचल मच गई है, अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच बिहार के किशनगंज में आयोजित रैली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राजद को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा,” चारों भगोड़े भाग गए, इस बार राजद भिखाड़ी बनकर मेरे पास आएगी”.
आपको बता दें कि 2020 के चुनाव में ओवैसी की पार्टी से आरजेडी के चार नेता चुनाव लड़े थे. हालांकि, चुनाव जीतने के बाद वे फिर से आरजेडी में शामिल हो गए. इस दौरान ओवैसी ने आगे कहा कि पार्टी छोड़ने वाले कायर थे. मैं आरजेडी को चुनौती देता हूं कि वह भिखारी की तरह मेरे पास आए. उन्होंने आगे कहा कि चार विधायक भाग गए और सीमांचल ने कुछ नहीं किया. अख्तरुल ईमान मेरी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं जो अभी भी मेरे साथ हैं.
हालांकि, पिछले हफ्ते ही कांग्रेस का एक विधायक पार्टी छोड़ AIMIM ज्वाइन किया था। आज शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वह नेता भी ओवैसी के साथ दिखें। जनता को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने पहलगाम की घटना को अंजाम दिया है। लोगों का धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जनता से एक मिनट तक मृतकों के लिए मौन रखने की अपील की। उन्होंने आगे कहा पहलगाम में जो हुआ वह काफी अफ़सोस जनक है। इंसानियत के खिलाफ है। कोई हमारे भारत में आकर यहां रहने वाले लोगों की जान को नहीं ले सकता है। आगे कहा पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार जो फैसला करेगी, हम उनके साथ खड़े हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रंप की ‘पोप’ वाली तस्वीर से मचा हंगामा, आप भी देखें