टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुख हो या दुख, जो कार्यकर्ता पूरे समर्पित भाव से निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करेगा उसे राजद सम्मानित करेगी-तेजस्वी प्रसाद यादव

श्री यादव ने कहा कि हम चुनाव मे हारे नही हराये गए हैं हमलोग विचार धारा की बातें कर रहे थे तो दूसरी तरफ अनेकों तरह के दिग्भर्मित करने वाले प्रचार के साथ रुपयों का खेल हो रहा था ।

03:19 PM Sep 14, 2019 IST | Desk Team

श्री यादव ने कहा कि हम चुनाव मे हारे नही हराये गए हैं हमलोग विचार धारा की बातें कर रहे थे तो दूसरी तरफ अनेकों तरह के दिग्भर्मित करने वाले प्रचार के साथ रुपयों का खेल हो रहा था ।

पटना : आने वाला वर्ष युवाओं का होगा। भारत वर्ष युवाओं का सबसे बड़ा देश है, बिहार प्रदेश युवाओं का सबसे बड़ा प्रदेश है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजद से जोड़ें। इसके लिये युवा राजद के अधिकारी एवम कार्यकर्ता पूरे लगन और समर्पित भाव से लगें। घर घर जा कर अपने सम्पर्क को बढ़ाएं। लोगों का दिल जीतें। लोगों को राजद की विचार धारा से अवगत कराएं। राजद का आधार सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्षता है। हम या हमारा दल किसी भी कीमत पर मनुवादियों या उनके विचार धारा से समझौता नही कर सकते हैं। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे लगे रहें। अफवाहों पर धयान न दे। ये बातें आज दोपहर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने सरकारी आवास1 पोलो रोड में युवा राजद की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।
Advertisement
श्री यादव ने कहा कि हम चुनाव मे हारे नही हराये गए हैं। हमलोग विचार धारा की बातें कर रहे थे तो दूसरी तरफ अनेकों तरह के दिग्भर्मित करने वाले प्रचार के साथ रुपयों का खेल हो रहा था । चुनाव मे हार जीत तो होते ही रहते है हार से हताश एवं निराश नहीं हो बलिक पूरी ताकत और नए यौवन के साथ सभी चुनोतियों का मुकाबला करें। आने वाला दिन आपका ही होगा।जनता का सहयोग और समर्थन हासिल करेंगे। गरीब,उपेछित, दबे, दबाए और सताए लोगों, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक ,प्रगतिशील समाज के उपेछित लोगों के हक, अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे उन्हें उनका अधिकार दिलाएंगे। राजद गरीबों की आवाज़ है।
उन्होंने कहा कि परिस्थिति जो भी हो सुख हो या दुख राजद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे समर्पित भाव से पार्टी की सेवा करें राजद ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगा।उन्होंने केंद्र की सरकार की विफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर तरफ रोजगार छिने जा रहे है।युवा बेहाल हो रहे हैं।आप पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत करने मे लगें और राजद सदस्यता अभियान को कामयाब करें।सदस्यता अभियान का अनुश्रवण प्रदेश स्तर पर प्रतिदिन किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बोलू मंडल ने किया और कहा कि युवा राजद के सदस्य निराश या हताश नही हों बलिक पूरी ताकत के साथ पार्टी को मजबूत करने मे लगें जगह जगह पर संगोष्ठी का आयोजन कर राजद की विचार धारा से लोगों को अवगत करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। उन्होंने श्री लालू प्रसाद जी का भी जिक्र किया और कहा कि लालू जी की विचार धारा को भी लोगों को बताना होगा।प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष श्री कारी सोएब ने कहा कि युवा राजद ने 20 लाख लोगों को राजद का सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिये कार्य योजना बना कर सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा।इस अवसर पर युवा राजद के कई पदाधिकारियों ने भी समारोह को संबोधित किया।
Advertisement
Next Article