Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में आज से राजद का अधिवेशन कार्यक्रम शुरू, तेजस्वी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सस्पेंस कायम

आज से दिल्ली में बिहार की राजद पार्टी का अधिवेशन कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए अब कार्यकर्ता से लेकर सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके है।

10:17 AM Oct 09, 2022 IST | Desk Team

आज से दिल्ली में बिहार की राजद पार्टी का अधिवेशन कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए अब कार्यकर्ता से लेकर सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके है।

आज से दिल्ली में बिहार की राजद पार्टी का अधिवेशन कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए अब कार्यकर्ता से लेकर सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके है। ये अधिवेशन कार्यक्रम काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसमें लालू प्रसाद यादव कोई बड़ा ऐलान कर सकते है ऐसी संभावनाए बार-बार जताई जा रही है। कहा जा रहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। वैसे राजद पार्टी में अभी ऐसा कोई पद नहीं था, मगर तेजस्वी के लिए इसका सृजन हो सकता है
Advertisement
राजद को मिलेगा पहला कार्यकारी अध्यक्ष 
इस बारे में कहा जा रहा कि कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी को बनाने का सुझाव जगदानंद सिंह ने लालू को दिया था। अगर तेजस्वी यादव कार्यकारी अध्यक्ष बन गए तो वो ऑफिसियल तरीके से लालू के बाद राजद की कमान संभालने वाले बन जाएंगे। वैसे भी अभी तक तेजस्वी ही राजद से जुड़े हर फैसले लेते आए है। लेकिन अब तक वो किन्ही कारणों की वजह से अध्यक्ष नहीं बन पाए थे। अगर ये बात सच हो गई तो तेजस्वी आधिकारिक तौर पर लालू के बाद पार्टी में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जिससे पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। 
 संगठनात्मक चुनाव में फिर लालू चुने गए अध्यक्ष 
बता दें, लालू प्रसाद यादव अभी हाल में ही संगठनात्मक चुनाव में फिर से अध्यक्ष चुने गए है। लेकिन वो कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है, जिस वजह से वो पार्टी पर ध्यान नहीं दे रहे है। इसलिए वो अब अपनी जिम्मेदारियां छोटे बेटे को सौंपना चाहते है। लालू किडनी से जुड़ी समस्याओं से परेशान है, जिसके ईलाज के लिए वो सिंगापुर भी जाने वाले है। 
2025 में तेजस्वी बनेंगे सीएम 
हम आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द सीएम बनते हुए देखना चाहते है। इसके लिए वो हर प्रयास कर रहे है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम पद के दावेदार थे, लेकिन वो चुनाव हार गए। अब जब एनडीए की सरकार गिर गई है तो तेजस्वी डिप्टी सीएम बन गए है। अब अटकले लगाई जा रही कि साल 2025 में तेजस्वी सीएम बनेंगे। 
Advertisement
Next Article