Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आरके सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'नीतीश कुमार की बीजेपी में NO ENTRY'

बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है। बीजेपी की तरफ से जेडीयू-राजद के जोड़ को बेमेल बताया जा रहा है।

11:54 AM Oct 23, 2022 IST | Desk Team

बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है। बीजेपी की तरफ से जेडीयू-राजद के जोड़ को बेमेल बताया जा रहा है।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है। बीजेपी की तरफ से जेडीयू-राजद के जोड़ को बेमेल बताया जा रहा है। जबकि जेडीयू और राजद अपने महागठबंधन को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। इसके ही पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भविष्य में बीजेपी और नीतीश कुमार एक साथ आ सकते है, जिसपर अब बीजेपी नेता आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार की बीजेपी में नो एंट्री है। 
Advertisement
आरके सिंह ने दिया बड़ा बयान 
एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार अगर पार्टी में आना चाहते है तो ये पूरा निर्णय बीजेपी का होगा। लेकिन अगर हमसे पूछा जाए तो हम कहेंगे की उनकी यहां नो एंट्री है। अब वह पहले जैसे नहीं रहे है। उस समय जो नीतीश कुमार थे। वैसे नहीं रहे। ईमानदार थे तो उनके साथ काम करने में अच्छा लगता था। अब सब कुछ बदल गया है। ‘
वही, उन्होंने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज आ चूका है। बालू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने वाला एसपी फरार है। अब आरोपियों को बचाया जाता है। जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। पहले सब कुछ सही था। 
जानिए मांझी ने क्या कहा 
हम आपको बता दे पिछले दिनों मांझी ने साफ किया कि अगर कल को सीएम नीतीश कुमार पाला बदलते भी है तो भी वो उनका पूरा साथ देंगे। मांझी ने कहा, ‘प्रशांत किशोर का ये अपना गणित है। राजनीति में जरूरी नहीं है कि 2 2=4 हो, यह छह भी सकता है और 2 2=2 भी हो सकता है। अभी जो सरकार है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में कोई गड़बड़ होती है तो नीतीश कुमार अन्य विचार कर सकते है। हम उनके किसी भी फैसले का स्वागत करेंगे।’
मांझी हमेशा देंगे नीतीश का साथ 
वही, मांझी ने महामाया बाबू का उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में महामाया बाबू ने कई बार अपना पाला बदला था। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे। मांझी ने साफ किया कि वो सीएम नीतीश के हर फैसले का समर्थन करते है। 
Advertisement
Next Article