W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अपनी स्टूडेंट से शादी कर चुके थे आर. माधवन, ऐसे हुआ था प्यार

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ बता रहे है जो बहुत कम लोग ही जानते है।

02:18 PM Jun 03, 2019 IST | Ujjwal Jain

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ बता रहे है जो बहुत कम लोग ही जानते है।

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अपनी स्टूडेंट से शादी कर चुके थे आर  माधवन  ऐसे हुआ था प्यार
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ बता रहे है जो बहुत कम लोग ही जानते है। आर. माधवन को निजी जिंदगी में बेहद सादगी भरा शख्स माना जाता है तो आईये जानते है रियल लाइफ में कैसे है माधवन।
Advertisement
Advertisement
माधवन तमिल परिवार से है और इनका जन्म बिहार के जमशेदपुर में हुआ था था जो अब झारखंड में है। इनके पिता टाटा स्टील कंपनी में बतौर मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव कार्यरत थे और इनकी माँ  बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर थी।
साल 2001 में  फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास नहीं चली पर इस फिल्म से माधवन को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली और  माधवन ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बनाई।
लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते की माधवन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर चुके थे और और उनकी पत्नी का नाम है सरिता बिरजे। सरिता माधवन की स्टूडेंट थी, धीरे धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा और करीब 8 साल तक डेट करने के बाद साल 1999 में तमिल रीति- रिवाज से शादी कर ली।
एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया , ” मैं आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता था पर पेरेंट्स चाहते थे की मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई करूँ। इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने कॉम्यूनिकेशन एंड पब्लिक स्पीकिंग क्लासेस शुरू की। यहाँ मेरी मुलाकात सरिता से हुई जो एयरहॉस्टेस बनना चाहती थीं और महारराष्ट्र में उन्होंने मेरी क्लासेज ज्वाइन की।
माधवन ने आगे बताया की , ” क्लासेस लेने के बाद सरिता ने इंटरव्यू क्लीयर कर लिया और मुझे शुक्रिया कहने के लिए वो मुझे डिनर पर लेकर गईं।यही से हम दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई। मुझे उस दिन ये महसूस हुआ था की मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं दूंगा और इनसे ही शादी करूँगा।
आज माधवन और उनकी पत्नी एक बच्चे के पेरेंट्स है और उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है की स्टारडम उनकी निजी जिंदगी की दूसरी चीजों के बीच में ना आये और असल जिंदगी में माधवन बेहद शांत और सिंपल रहना पसंद करते है।

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, मिले खूब भद्दे कमैंट्स

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×