Road Accident: दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, ट्रक और बस की हुई टक्कर, 1 की मौत व पांच अन्य घायल
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बिलासपुर चौक के पास गुरुवार को एक यात्री बस के ट्रक की चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
03:02 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team
देश में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम ही ले रहा है एक ऐसा ही मामला दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे हाईवे से सामने आया है जहां पर विलासपुर चौक के पास आज के दिन एक बस की ट्रक से कथित तौर से टक्कर हो गई जिसके कारण लगभग एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग पूर्ण रूप से घाटल हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, दुर्घटना में, राजस्थान के पाली गांव के बस चालक की पहचान प्रवीण (25) के रूप में हुई, जो बस के केबिन में फंस गया था और उसे क्रेन की मदद से निकाला गया, उसे गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।
घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।उन्होंने कहा, राजमार्ग को नियमित यातायात के लिए साफ कर दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
Advertisement
Advertisement