W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Road Accident: तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, कार-ट्रक की हुई भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत

तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

03:37 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

road accident  तेलंगाना में सड़क दुर्घटना  कार ट्रक की हुई भीषण टक्कर  तीन लोगों की मौत
देश में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक ऐसा ही मामला तेलंगाना के वारंगल जिले से सामने आया है जहां पर मंगलवार को भीषण टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग भी घायल हो गए।
Advertisement
दंपत्ति समेत बेटे की भी हुई टक्कर से हुई मौत
तेलंगाना में  यह तब हुआ जब वर्धन्नापेट के बाहरी इलाके में डीसी टांडा के पास एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई और यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दंपत्ति औऱ बेटे की मौके पर मौत हो गई थी। जैसे ही इस बात की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई तुरंत शवों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया । सड़क दुर्घटना में मृतकों की पुष्टि कृष्णा रेड्डी, वरलक्ष्मी और वेंकट साई रेड्डी के रूप में हुई है औऱ अन्य घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
Road Accident News Truck Hit Car In Unnao, Three Killed In Accident - Road  Accident: उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में तीन  की मौत, एक घायल - Amar Ujala Hindi News Live
Advertisement
पुलिस ने क्रेेन की मदद से गांड़ी को हटाया
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार आंध्रप्रदेश के औंगोल से वारंगल की ओर प्रस्थान कर रहा था। इसी दौरान कार की टक्कर ट्रक से हो गई और मौके पर परिवार की मौत हो गई । इस दुर्घटना के कारम सड़क पर बुरी तरह से जाम लग गया । इस बात की जानकारी जब नजदीकी पुलिस को सूचित की गई तबी पुलिस ने  क्रेन की मदद से मौके से क्षतिग्रस्त कार को हटाया और पूर्णत हाईवे भी खाली करवा दिया ।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×