Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान

NULL

01:35 PM Aug 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

होडल : हरियाणा रोडवेज की बसों के होडल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्राईवेट ढाबों पर रूकने के कारण होडल से मथुरा, आगरा की ओर आने- जाने बाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि होडल से मथुरा व आगरा की ओर आने- जाने बाले यात्रियो के हरियाणा रोड़बेज की बसों में बैठने पर इन बसोंं के ड्राइवरों द्वारा होडल से चलते ही इन बसों कोचंद कदमों की दूरी पर ही स्थित प्राईवेट ढाबों पर रोक दिया जाता है।

इन ढाबों पर बसों के आधा घंटा रूकने के कारण होडल से चढ़ने वाले यात्रियों को आने व जाने में आधा- आधा घंटा इन बसों को इन ढाबों पर रूकने के कारण अतिरिक्त समय यात्रियों का खराब होता है। यात्रियों मनोज बंसल, पिंसू अग्रवाल, राजेश जैन, संजय कुमार, अनिल कुमार का कहना है कि लम्बे रूट की हरियाणा रोड़बेज की बसों को ढ़ावों पर यात्रियों के खानपान की सुबिधा को देखते हुए अवश्य ढाबों पर रूकना चाहिऐ।

लेकिन पलवल व फरीदाबाद डिपो से मथुरा व आगरा जहंा का रास्ता ही केवल दो से तीन घंटे का है तथा इसमें पलवल, होडल से लोकल यात्री ही सफर करते हैं। उनको इन ढाबों पर रोक देने के कारण इनमें सफर करने बाले यात्रियों को अतिरिक्त समय लगने के कारण दूसरे अन्य राज्यों की बसों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे हरियाणा परिवहन विभाग को बसों के खाली चलने के कारण अतिरिक्त घाटा उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है तथा इसी कारण ही अनेकों बसों के चक्करों को इन रूटों पर घटा दिया गया है।

नागरिकों ने पलवल व बल्लबगढ़ डिपो से मथुरा व आगरा की ओर चलने बाली इन बसों को होडल प्राईवेट ढाबों पर रूकने पर रोक लगाने की मांग की है। पलवल जिला रोड़बेज महाप्रबन्धक एम. के. गर्ग का कहना है कि पलवल डिपो की बसों को पाईवेट ढाबों पर रोकने पर पूरी तरह से पाबन्दी है तथा इनको रोकने पर वास्तव में होडल व पलवल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेगें तथा ढाबों पर इन बसों को रोकने बाले ड्राईबरों व कंड़क्टरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाऐगी।

– बलराम बंसल

 

Advertisement
Advertisement
Next Article