Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh के घर चोरी, मा शबनम को अपने घर के इन दो लोगो पर है शक

11:02 AM Feb 17, 2024 IST | Sourabh Kumar

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित आवास से नकदी और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने घर के दो कर्माचरियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए शक जाहिर किया है। उनका आरोप है कि दो नौकरों ने मिलकर करीब 75,000 रुपये की ज्वेलरी की चोरी कर ली है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवी की मां ने बताया कि सितंबर, 2023 से वो गुड़गांव वाले घर पर थीं. फिर 5 अक्टूबर, 2023 को एमडीसी घर लौटने पर उन्हें पहली बार पता चला कि उनकी अल्मारी से कैश और ज्वेलरी गायब है.पूर्व बैटर की मां शबनम सिंह के मुताबिक, करीब 75,000 रुपये कैश और ज्वेलरी के कई आइटम बंद अल्मारी से चोरी हुए हैं. चोरी का शक घर में काम करने वाले दो पुराने सदस्यों पर हैं, जिन्होंने दिवाली के वक़्त अचानक काम छोड़ दिया था. पुलिस मामल दर्ज कर जांच में जुट गई है.

SHO मनसा देवी ने जांच करने और मीडिया से बात करने को लेकर कहा, "अगर हम मीडिया को सारी चीज़ें बता देंगे, तो फिर हम चोरों को कैसे पकड़ पाएंगे."पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां एवं मामले की शिकायतकर्ता शबनम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में चोरी का शक अपने घरेलू नौकरों पर जताया है. उन्होंने चोरी का शक घर पर साफ-सफाई के लिए गांव सकेतड़ी निवासी ललिता देवी और बतौर कुक नौकरी कर रहे बिहार निवासी सलिंदर दास पर जताया है. शबनम ने बताया कि 'उनका एक घर गुरुग्राम में भी है. वह सितंबर 2023 में गुरुग्राम के मकान पर चली गई थीं. फिर 5 अक्टूबर 2023 को पंचकूला के एमडीसी स्थित मकान पर लौटीं तो पहली मंजिल के कमरे की अलमारी से कुछ गहने और करीब 75 हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान गायब देखा'.

सौरव गांगुली के घर भी हुई थी चोरी

बता दें कि हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के घर से भी चोरी की वारदात सामने आई थी, जहां घर से दादा का मोबाइल चोरी हो गया था. जिस वक़्त गांगुली के घर पर कुछ काम चल रहा था, तभी दादा का मोबाइल चोरी हुआ था. दादा के पर काम कर रहे लोग शक के घेरे में आए थे.

वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हैं युवराज  

बता दें कि युवराज सिंह भारत के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी हैं. युवराज 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जब टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इसी दौरान युवराज सिंह को अपने ट्यूमर के बारे में भी पता चला था.

Advertisement
Next Article