Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गाजा के अस्पताल पर गिरा राकेट या फिर था ये टार्गेटेड! जानें कौन है 500 मौतों का जिम्मेदार ?

09:50 AM Oct 18, 2023 IST | Nikita MIshra

हमास और इजराइल के बीच हो रही इस लड़ाई में अब तक हजारों मासूमों ने अपनी जान गवा दी है, इतना ही नहीं बल्कि कई लोग अभी भी इतनी बुरी तरह से घायल हैं की वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में गाजा के अहली अरब अस्पताल में रॉकेट छोड़ा गया जिसकी चपेट में आकर 500 लोगों ने अपनी जान गवा दी? इसके बाद से ही सामने को लेकर कई सवाल जवाब की जा रहे हैं की क्या यह मिसफायर था या फिर टारगेटेड था जिसके कारण मासूमों को अपनी जान का गवानी पड़ी? इस मामले के बाद हमास और इसराइल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जहां फिलिस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि हमला इजरायल की सेवा ने मंगलवार को शाम 7:00 बजे किया जिससे हर तरफ तबाही मच गई।

Advertisement
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह दावा किया कि इस रॉकेट हमले के बाद अस्पताल पूरा रह गया उन्होंने कहा है कि यह टारगेटेड रॉकेट, इजरायली वायुसेना की ओर से छोड़ा गया जहां इसरो पर इजरायल लगातार इनकार कर रहा है इजरायली सेना का यह कहना है कि रॉकेट फिलिस्तीन संगठन की ओर से छोड़ा गया है। लेकिन उनका यह रॉकेट मिसाइल हो गया और गाजा के अस्पताल पर जाकर ही गिर गया इसके कारण कई लोगों की मौत हो गई हालांकि फिलीस्तीन ने भी इस इल्जाम को मानने से इनकार कर दिया है।

गाजा पट्टी में मौजूद अस्पताल लोगों के लिए एक लाइफ लाइन साबित होती है इस अस्पताल के संचालन एपिस्कोपल डायोसेस ऑफ़ जेरूसलम नाम की संस्था करती है और इस अस्पताल में अभी भी काफी भी उभरी हुई है हमले में घायल हुए लोग यहां अपना इलाज करवाने के लिए आ रहे थे लेकिन इलाज के बदले उन्हें और दुख प्राप्त हो गया।

Advertisement
Next Article