गाजा के अस्पताल पर गिरा राकेट या फिर था ये टार्गेटेड! जानें कौन है 500 मौतों का जिम्मेदार ?
09:50 AM Oct 18, 2023 IST | Nikita MIshra
हमास और इजराइल के बीच हो रही इस लड़ाई में अब तक हजारों मासूमों ने अपनी जान गवा दी है, इतना ही नहीं बल्कि कई लोग अभी भी इतनी बुरी तरह से घायल हैं की वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में गाजा के अहली अरब अस्पताल में रॉकेट छोड़ा गया जिसकी चपेट में आकर 500 लोगों ने अपनी जान गवा दी? इसके बाद से ही सामने को लेकर कई सवाल जवाब की जा रहे हैं की क्या यह मिसफायर था या फिर टारगेटेड था जिसके कारण मासूमों को अपनी जान का गवानी पड़ी? इस मामले के बाद हमास और इसराइल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जहां फिलिस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि हमला इजरायल की सेवा ने मंगलवार को शाम 7:00 बजे किया जिससे हर तरफ तबाही मच गई।
Advertisement
Advertisement