Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित और रैना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 177 रनों का टारगेट दिया

NULL

08:37 PM Mar 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

कोलंबोः आज निदाहास टी20 ट्रॉफी का पांचवां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है, जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम में तस्किन अहमद की जगह अबु हैदर को मौका मिला है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाये। भारत का पहला विकेट शिखर धवन (35) के रूप में गिरा था। इसके बाद रोहित और रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर को 176 रन तक पहुंचाने में मदद की लेकिन अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रैना 47 रन बनाकर वापस लौटे। रोहित शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए 89 रन बनाये और वो मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, अबु हैदर और मुस्ताफिजुर रहमान।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article