Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ा

NULL

08:52 PM Sep 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : ओपनर रोहित शर्मा तीसरे वनडे में अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गये हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार रात हुये तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 1403 रन हो गये हैं और वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने यह स्कोर 26 पारियों में बनाये हैं।

इस मामले में सबसे आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 3077 रन बनाये हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़यिों की सूची में पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 40 पारियों में 41.93 के औसत से 1342 रन हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली 26 पारियों में 1122 रन के साथ इस सूची में चौथे तथा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अत्रहरूद्दीन 990 रन पांचवें पायदान पर हैं।

ओपनर रोहित का आस्ट्रेलिया के खिलाफ 63.77 का औसत भी है जो इस टीम के खिलाफ औसतन 1000 रन से अधिक बनाने वाले ओवरऑल 29 बल्लेबाजों की सूची में सर्वाधिक है। उनके बाद ए बी डीविलियर्स हैं जिनका औसत 59.52 है। तीसरे वनडे में रोहित (71) ने अजिंक्या रहाणे(70) के साथ पहले विकेट के लिये 139 रन की साझेदारी भी की थी जो भारत के पिछले 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी भी थी। इस सत्र में भारतीय टीम के लिये ओपनिंग विकेट की केवल एक 50 से अधिक रन की ही साझेदारी रही है। आखिरी बार वर्ष 2014 में कटक में श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन और रहाणे की जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिये 231 रन की शतकीय साझेदारी की थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article