For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद रोहित की कप्तानी पर मंडराया खतरा... SL के खिलाफ T20 सीरीज में पंड्या बने कप्तान

BCCI के इस ऐलान के बाद से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। कयास लगाया जा रहा है कि रोहित के हाथों से टी20 मैचों की कप्तानी फिसल सकती है।

03:10 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

BCCI के इस ऐलान के बाद से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। कयास लगाया जा रहा है कि रोहित के हाथों से टी20 मैचों की कप्तानी फिसल सकती है।

शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद रोहित की कप्तानी पर मंडराया खतरा    sl के खिलाफ t20 सीरीज में पंड्या बने कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने जा रहे घरेलू सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर शामिल है। हालांकि इन सभी को बस टी20 सीरीज से ही बाहर किया गया है। वनडे सीरीज में आपको रोहित, विराट और केएल खेलते दिखेंगे।
Advertisement
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या करेंगे। वहीं स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। BCCI के इस ऐलान के बाद से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। कयास लगाया जा रहा है कि रोहित के हाथों से टी20 मैचों की कप्तानी फिसल सकती है। हालांकि इस बात की पुष्टि तो न्यूजीलैंड के साथ आगामी दिनों में होने वाली सीरीज में साफ हो जाएगा। बता दें कि रोहित शर्मा को बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की मौजूदगी में हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। उम्मीद है कि रोहित के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या ही होंगे। हालांकि रोहित की गैरमौजूदगी में पंड्या समेत विभिन्न खिलाड़ियों को कप्तानी मिलती रही है। बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद रोहित को कमान सौंपी गई थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 के कुल 51 मैच खेले जिनमें से 39 पर जीत दर्ज करी। वहीं बात करे वनडे मैच की तो 18  में से 13 पर शानदार जीत मिली।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया :-
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,  अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया :-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़,  संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह,  अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार  और शिवम मावी।
श्रीलंका का भारत दौरा- 
1 T20: 3 जनवरी, मुंबई
2 T20: 5 जनवरी, पुणे
3 T20: 7 जनवरी, राजकोट
1 वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
2 वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
3 वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम
Advertisement
Author Image

Advertisement
×