टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Virat Kohli ने खाया Cake पर Rohit ने साफ़ किया इनकार, देखिये Video

10:52 AM Dec 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Rohit Sharma fitness

Rohit Sharma fitness: टीम इंडिया ने South Africa को 2-1 से हराकर जब ODI सीरीज़ जीती, तो खिलाड़ियों ने होटल में छोटा-सा जश्न मनाया। माहौल बेहद हल्का-फुल्का और मज़ेदार था। इस Celebration में कई ऐसी बातें देखने को मिलीं, जिन पर बाद में खूब चर्चा भी हुई। टीम के युवा खिलाड़ी Yashasvi Jaiswal ने तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद होटल में केक काटा। इसी दौरान कुछ ऐसे पल सामने आए, जिनसे साफ पता चला कि टीम के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर कितने सीरियस हैं।

Advertisement

Rohit Sharma fitness: Virat Kohli ने खाया केक, Rohit ने किया साफ मना

Rohit Sharma

जैसे ही Yashasvi Jaiswal ने केक काटा, Virat Kohli सबसे पहले आगे आए और उन्होंने यशस्वी के हाथ से केक खाया। आमतौर पर अपने सख्त डाइट प्लान के लिए मशहूर कोहली को इस तरह चखते देख सभी खुश हो गए। लेकिन जब वही केक रोहित शर्मा को ऑफर किया गया, तो मामला मज़ेदार हो गया।
यशस्वी ने जैसे ही रोहित को एक छोटा-सा पीस दिया, रोहित हंसते हुए बोले “मोटा हो जाऊँगा मैं टापस!” यह सुनकर वहाँ मौजूद खिलाड़ी हसने लगे।

Yashasvi Jaiswal

Rohit Sharma अब अपनी फिटनेस पर पहले से भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने लगभग 10 किलो वजन कम किया है। यही वजह है कि उन्होंने एक छोटा-सा केक का टुकड़ा खाने से भी इंकार कर दिया। उनकी ये डिसिप्लिन देखकर बाकी खिलाड़ी भी हैरान और प्रभावित दिखे।

Rohit Sharma fitness: सीरीज़ में रोहित का दमदार खेल

Rohit Sharma fitness

जश्न के अलावा, इस पूरी सीरीज़ में Rohit Sharma का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन बनाए। इस पारी में तीन बेहतरीन छक्के और पाँच चौके शामिल थे। इसी मैच में उन्होंने शाहिद अफरीदी का वनडे में सबसे ज़्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दूसरे मैच में वे ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन निर्णायक तीसरे वनडे में रोहित पूरी लय में दिखे। उन्होंने 73 गेंदों में 75 रन बनाकर भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाई। यह उनका 61वां वनडे अर्धशतक भी था। उनकी और यशस्वी की 155 रन की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।

इस सीरीज़ के दौरान रोहित ने एक बड़ा माइलस्टोन भी पार किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन! यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह कुछ ही भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। कुल मिलाकर उन्होंने तीन मैचों में 146 रन बनाए और भारत की सीरीज़ जीत में अहम भूमिका निभाई।

Also Read: BCCI ने किया करुण नायर का अपमान, बर्थडे के दिन कर डाली घटिया हरकत

Advertisement
Next Article