एक बार फिर मैदान पर दिखेगी चहल-कुलदीप की जोड़ी? रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेलना है। सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं।
06:17 PM Feb 05, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेलना है। सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। साथ ही इस मैच में टीम इंडिया में कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे। जी हां, दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement
दरअसल, वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे मैच से पहले उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर कुछ संकेत दिए है। इतना ही नहीं इस बीच रोहित ने मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की।
रोहित शर्मा ने कुलचा जोड़ी को लेकर कहा, कुलदीप और चहल ने एक साथ गेंदबाजी करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मगर अलग-अलग संयोजनों की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि उन्हें एक साथ एकादश में शामिल करूं। विशेष रूप से कुलदीप को।
आगे भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, हम कुलदीप को धीरे-धीरे लाना चाहते हैं, उसे लेकर कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहते हैं। हम उसे ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते, जहां हम उससे भी बहुत कुछ मांग रहे हों। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम स्थिति को सावधानी से संभालें। दोनों खिलाड़ी अहम हैं।
गौरतलब है, कुलदीप और चहल की जोड़ी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में एक साथ दिखाई देंगे। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी वनडे जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी।
वहीं टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच सीरीज की बात करें तो यह 6, 9 और 11 फरवरी को सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।
Advertisement