रोहित शर्मा के फैंस ने जब उनके सामने किया बेहतरीन डांस, देखें वीडियो
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में लिया जाता है। मैदान में ही नहीं रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं
08:32 AM Sep 04, 2019 IST | Desk Team
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में लिया जाता है। मैदान में ही नहीं रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं बल्कि वह मैदान के बाहर भी मस्ती करते हैं। कई बार रोहित शर्मा को मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है।
Advertisement
रोहित मैदान के बाहर और मैदान के अंदर हर पल को एन्जवॉय करते हैं। रोहित शर्मा एक खुशमिजाज इंसान है यही वजह है कि हर खिलाड़ी उनके साथ रहना पसंद करता है। रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैन्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर बीसीसीआई ने शेयर किया है।
बता दें कि जमैका टेस्ट का यह वीडियो है। जमैका टेस्ट के दौरान जब रोहित शर्मा स्टेडियम के एक स्टैंड पर गए तो वहां उनके फैन्स उनसे मिलने आ गए और बातचीत करने लगे।
रोहित शर्मा के फैन्स डांस कर रहे थे जिसे देखकर रोहित अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि रोहित के नाम की दोनों फैन्स ने टी शर्ट पहन रखी हुई थी। रोहित के फैन्स जब डांस कर रहे थे तो वहां बैठे लोग तालियां बजा रहे थे। फैन्स का डांस देखकर रोहित अपने आपको रोक नहीं पाए और हंसने लगे।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 257 रनों से हरा दिया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज को भारत ने 467 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 210 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारतीय टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 58 रन पर तीन विकेट लिए वहीं मोहम्मद शमी ने 65 रन पर तीन विकेट लिए और इशांत शर्मा ने 37 रन पर दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर एक विकेट लिया। भारत की इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए है। भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 28 टेस्ट जीते हैं।
Advertisement