Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित शर्मा ने युवराज के संन्यास पर किया भावुक ट्वीट, कहा- तुम बेहतर विदाई के हकदार थे

बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युवराज ने अपने संन्यास

07:05 AM Jun 11, 2019 IST | Desk Team

बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युवराज ने अपने संन्यास

बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युवराज ने अपने संन्यास के बारे में जैसे ही बताया उसके बात सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के संदेशों की बारिश हो गई। 
Advertisement
युवराज सिंह के संन्यास के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक भावुक ट्वीट करके उन्हीं बधाई दी। युवराज के उतार-चढ़ाव भरे कैरियर की रोहित ने सराहना की और साथ कहा कि 17 साल के शानदार क्रिकेट कैरियर  के बाद यह खिलाड़ी एक अच्छी विदाई का हकदार था। 

रोहित शर्मा ने किया भावुक संदेश 

युवराज सिंह को रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, जब आपके पास वो चीज नहीं रहती, तभी आपको उसकी कमी का अहसास होता है। बहुत सारा प्यार मेरे भाई। आप एक बेहतर विदाई के हकदार थे। 

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/ImRo45/status/1138117022498340866

रोहित के ट्वीट का युवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा, तुम जानते हो मैं अंदर से कैसा महसूस कर रहा हूं। बहुत सारा प्यार मेरे भाई….. विश्व कप के लेजेंड बनो। 

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1138119834716127232

भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह ने 40 टेस्ट खेलते हुए 1900 रन बनाए हैं तो वहीं 304 वनडे मैच खेलते हुए 8701 रन बनाए हैं और 58 टी20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को अच्छी विदाई नहीं मिली है। वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जिस विदाई के हकदार थे उन्हें वो नहीं मिली पाई। 
युवराज सिंह ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने उनसे वादा किया था कि अगर वह यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो उन्हें विदाई मैच दिया जाएगा। युवराज ने अपना यो-यो टेस्ट पास कर लिया था और उन्हें विदाई मैच नहीं मिल पाया। 

सौरव गांगुली ने युवराज को दी बधाई

भारत के लिए युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 2017 में खेला था। युवराज सिंह विश्व कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। युवराज सिंह ने कैंसर को मात दी थी। युवराज सिंह ने सौरव गांगुली की कप्तानी में कई क्रितिमान साबित किए हैं। 

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/SGanguly99/status/1138121506934988801

वहीं गांगुली ने भी युवराज सिंह के संन्यास पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, प्यारे युवी….हर अच्छी चीज का अंत हो जाता है…. और यह एक अद्भुत बात है…तुम मेरे भाई की तरह थे….सारे देश को तुम पर फख्र है। एक शानदार कैरियर के लिए बधाई…..बहुत सारा प्यार।
Advertisement
Next Article