W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ODI क्रिकेट में भविष्य को लेकर बनी अटकलों पर लगा विराम

01:08 PM Sep 01, 2025 IST | Juhi Singh
rohit sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट  odi क्रिकेट में भविष्य को लेकर बनी अटकलों पर लगा विराम

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार सवाल उठते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही उनके वनडे करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज शायद उनका अंतिम पड़ाव साबित हो सकती है। यही नहीं, उनके फिटनेस को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जाते रहे। लेकिन अब बेंगलुरु में हुए फिटनेस टेस्ट के बाद इन सारी अटकलों को विराम मिलता हुआ नजर आ रहा है।

बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट का आयोजन

BCCI ने खिलाड़ियों की फिटनेस को परखने के लिए हाल ही में एक सख्त सिस्टम अपनाया है। इस सिस्टम के तहत अब सिर्फ पारंपरिक यो-यो टेस्ट ही नहीं बल्कि ब्रॉन्को टेस्ट को भी शामिल किया गया है। इसका मकसद खिलाड़ियों की सहनशक्ति और फिटनेस लेवल का सटीक आकलन करना है। 31 अगस्त को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट का दूसरा दिन था। इसी दौरान रोहित शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना पड़ा। IPL 2025 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा करीब तीन महीने से किसी भी तरह के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। ऐसे में उनकी फिटनेस पर सभी की नजरें टिकी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट बड़ी आसानी से पास किया। उनका प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा और टेस्ट खत्म होने के बाद वो बिना किसी परेशानी के मुंबई लौट गए। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें वे पहले से ज्यादा फिट और ऊर्जावान नजर आए। यह नतीजा बेहद अहम है क्योंकि रोहित की फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे थे।

अन्य खिलाड़ियों ने भी दी परीक्षा

आलोचकों का मानना था कि उनकी फिटनेस उम्र और ब्रेक की वजह से प्रभावित हो सकती है। लेकिन इस टेस्ट के बाद साफ हो गया कि रोहित पूरी तरह से तैयार हैं और वनडे कप्तान के रूप में अभी भी भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए फिट हैं। सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी इस फिटनेस टेस्ट का हिस्सा बने। शुभमन गिल, जिन्हें हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, उन्होंने भी टेस्ट पास किया। जसप्रीत बुमराह, भारतीय गेंदबाजी के सबसे बड़े मैच विनर ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया और पास किया। इंग्लैंड दौरे पर असरदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस टेस्ट से सभी को प्रभावित किया। हालांकि उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आया, लेकिन उनके प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है। इनके अलावा एशिया कप के लिए चुने गए कई अन्य खिलाड़ियों ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया, जिससे टीम मैनेजमेंट को काफी राहत मिली है।

वनडे भविष्य पर उठते सवाल

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या उनका वनडे सफर भी अब ज्यादा लंबा नहीं होगा? खासकर, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह सीरीज उनका वनडे करियर का आखिरी पड़ाव बन सकती है। हालांकि, अब फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद तस्वीर साफ हो रही है। रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करती हैं कि रोहित अभी भी टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2027 में भी भारतीय टीम का नेतृत्व करते दिख सकते हैं।

Also Read: Rajasthan Royals की कप्तानी पर बड़ा सवाल, Sanju Samson के बाद किसे मिलेगी कमान?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×